शिमला। पूर्व मंत्री ईश्वर दास धीमान के निधन के बाद खाली हुई भोरंज विधानसभा के उपचुनाव के लिए 9 अप्रैल को मतदान होगा। इस बावत चुनाव आयोग ने आज अधिसूचना जारी कर दी हैं। आज से ही आचार संहिता लागू हो गई हैं।
अधिसूचना के मुताबिक चुनाव की अधिूसचना 14 मार्च को जारी होगी जबकि नामांकन 21 मार्च तक भरे जा सकेंगे। 22 मार्च को नामांकनों की छंटनी होगी और 24 मार्च को नामांकन वापस लिए जा सकेंगे।
अधिसूचना के मुताबिक वोटिंग 9 अप्रैल को होगी जबकि 13 अप्रैल को रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा।
केबिनेट मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी चुनावों के लिए पूरी तरह से तैयार हैं व कांगेस का ही प्रत्याशी जीतेगा । उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी सरकार की ओर से चार सालों में किए विकास व जनहित के कामों पर ये चुनाव लड़ेगी।
कौल सिंह ने कहा कि प्रदेश में पहले ही छह महीने बाद चुनाव होने वाले थे ऐसे में उप चुनाव कराने की जरूरत नहीं थी। चूंकि अब चुनाव आयोग ने अधिसूचना जारी कर दी हैं तो कांग्रेस चुनाव लड़ने को तैयार हैं।
भाजपा विधायक ईश्वर दास धीमान का निधन 15 नवंबर 2016 को हो गया था । उनके निधन के बाद ये सीट खाली हो गई थी।
(1)