नाहन। यहां से 70 किलोमीटर दूर संगड़ाह के समीप एक निजी बस के हादसाग्रस्त हो जाने से उसमें सवार
21 लोगों की मौत हो गई। हादसा शुक्रवार सुबह तड़के साढ़े सात बजे के करीब ह। मरने वालों में जबरोग गांव
के 11 लोग शामिल है। हादसे के बाद गांव में मातम छा गया है।
डीएसपी सिरमौर खजाना राम के मुताबिक उच्चा टिक्कर से रेणुका जा रही एक निजी बस संगड़ाह में जबरोग
गांव के समीप 550 फुट गहरी खाई में जा गिरी।15 लोगों की मौत मौके पर ही हो गई। जबकि पांच ने अस्पताल को ले जाते हुए रास्ते में दम तोड़ा।
हादसे की जानकरी मिलने पर एसपी सिरमौर सुमेधा दिवेदी मौके पर पहुंची।मरने वाले अधिकतर लोग उच्चा
टिक्कर ,हरिपुरधार और अनधारी गांवों के है।
मरने वालों में नौतू राम 32,राजीव 17,राजू27,हरिंदर36,दलेशसिंह56,कल्याण
सिंह47,कुनालसिंह35,कांशीराम47,बलवीर 18,अनिल18,अमर,वरिंदरसिंह
चालक20,कलीराम,सुरेंद्र,लाजवंती 15,संध्या42,आशा38,जोगेंदरसिंह32,कपिल22,और संजय17 शामिल है।
(0)