बेंगलुरु, 16 जुलाई : कर्नाटक में सेल्फी लेने के चक्कर में दो युवा इंजीनियरों की जान चली गयी। वे अपनी तस्वीर लेने के प्रयास में एक जल प्रपात में बह गए।
यह घटना कल कनकपुरा जिले के मेकेदुतु जल प्रपात पर हुई।
पुलिस ने बताया कि समीर रहमान और भवानी शंकर एक सॉफ्टवेयर कंपनी में कार्यरत थे। उन्होंने बताया कि दोनों की उम्र लगभग 28-29 साल थी।
पुलिस के मुताबिक रहमान सेल्फी लेते समय फिसल कर गिर गया था। उसके दोस्त ने उसे बचाने का प्रयास किया लेकिन दोनों बह गए।
साभार एजेन्सी
(0)