हमीरपुर। पाकिस्तानी सैनिको द्वारा भरतीय सीमा में घुस कर भारतीय सैनिकों को मारना जहां एक तरफ पाकिस्तान की आंतकवादी छवि को प्रमाणित करता है, वही दूसरी ओर देश में 9 वर्षो से सत्ता चला रही केन्द्र सरकार की कमजोरी को भी उजागर करता है – यह खुलासाभाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय सदस्य एवं पूर्व युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष नरेन्द्र अत्री ने किया । नरेन्द्र अत्री ने कहा कि भाजयुमों पाकिस्तान की इस करतूत की निंदा करता है, और इसके विरोध में भाजयुमो कार्यकर्ता पूरे राष्ट्र में विभिन्न स्थानों पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुराग ठाकुर के नेतृत्व में पाक के खिलाफ प्रदर्शन कर अपना विरोध जता रहें है एवं मांग कर रहें है, कि केंद्र सरकार पाकिस्तान के इस दुस्साहस का जरूरी जवाब दे।
उन्होने कहा कि ये केन्द्र सरकार के आंतकवाद के प्रति ढुलमुल रवैये का परिणाम है कि कभी पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित आंतकवाद हमारे सैनिकों के सिर काट कर पाकिस्तान ले जाते हैं, कभी भारत में घुस कर हमारे सैनिको को मार गिराते है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता युवा मोर्चा पाक की इस करतूत की एवं आतकंवाद पर केन्द्र सरकार के रवैये की कड़ निंदा करता ह एवं पाकिस्तान पर जवाबी कार्यवाही की मांग करता है।
उधर, स्थानीय ब्लू स्टार सीनियर सेंकेडरी पब्लिक स्कूल हमीरपुर के विद्यार्थियों तथा अध्यापकों ने पुंछ क्षेत्र में पाकिस्तान के कायरता पूर्ण हमलें में शहीद हुए बिहार रेजीमेंट के 5 भारतीय सैनिकों को दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजिल दी तथा उनके परिवारों के सदस्यों के प्रति संवेदना प्रकट की।
(0)