शिमला।हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. ए.डी.एन.वाजपेयी ने कहा है कि प्रदेश छात्रसंघ चुनाव एक साथ 17 अगस्त को करवाए जाएंगे। यह चुनाव एक साथ लगभग 108 महाविद्यालयों में होंगे।उन्होंने आम छात्र-छात्राओं और छात्र संगठनों का आह्वान किया है कि वे एक छात्र की गरिमा बनाए रखते हुए इन चुनावों को शान्तिपूर्ण ढ़ंग से सम्पन्न करवाने में अपना सहयोग दें। उन्होंने छात्रों के अविभावकों से भी अपील की है कि वे अपने बच्चों पर इस अवधि केदौरान विशेष ध्यान दें ताकि किसी भी रूप में अवांछित गतिविधियों में उनका दूरूपयोग न हों।
कुलपति ने कहा है कि छात्रसंघ चुनाव लिंगदोह कमेटी की सिफारिशों के अनुसार कराए जाएंगे तथा इन चुनावों को शान्तिपूर्ण ढ़ंग से सम्पन्न करवाने के लिए चुनाव आचार संहिता तुरन्त प्रभाव से लागू हो गई है। उन्होंने सभी जिलों के जिलाधीशों और पुलिस अधीक्षकों से भी अपील की है कि वे सभी जिलों में छात्रसंघ चुनावों को करवाने में अपना सहयोग एवं योगदान दें।
उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय परिसर की केन्द्रीय छात्रसंघ, क्षेत्रीय केन्द्र धर्मशाला,सांध्यकालीन अध्ययन केन्द्र शिमला समेत लगभग 108 सरकारी और निजी महाविद्यालयों और संस्कृत महाविद्यालयों के महाविद्यालय केन्द्रीय छात्रसंघों के चुनाव के लिए 17 अगस्त, 2013 को सुबह9 30 बजे से 200 बजे तक मतदान होगा और सांय 3ः00 बजे मतगणना की जाएगी।
मतदाता सूची में नाम केवल उन्हीं छात्रों का शामिल किया जाए जिनका प्रवेश 05.08.2013 तक हो चुका मतदाता छात्रों की सूची नोटिस बोर्ड पर 10.08.2013 को सांय 4ः00 बजे प्रकाशित की जाएगी और 12.08.2013 को दोपहर 1ः00 बजे तक संशोधन सुझाव स्वीकर किए जाएगे। अन्तिम मतदाता सूची इसी दिन ही सांय 4ः00 बजे प्रकाशित की जाएगी। 13.08.2013 को दोपहर 12ः00 बजे तक नामांकन पत्र स्वीकार किए जाएगे और इसी दिन ही 12ः30 बजे उनकी छंटनी की जाएगी। उम्मीदवारों के नाम इसी दिन ही 2ः00 बजे प्रकाशित किए जाएगे।14.08.2013 को प्रातः 11ः30 बजे तक नाम वापिस लिए जा सकेंगे। चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की अन्तिम सूची इसी दिन ही 12ः30 बजे प्रकाशित की जाएगी।
(0)