नई दिल्ली।भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने केंद्र सरकार से पाक के नापाक मंसूबों का माकूल जवाब देने काआह्वान किया है। उन्होंने सोमवार को महरौली जिला युवा मोर्चा कार्यकर्ता सम्मेलन में कहा कि केन्द्र सरकार आज सभी मोर्चों पर विफल साबित हुई है। अभी कुछ माह पूर्व पाकिस्तानी सैनिकों ने हमारे दो सैनिकों की हत्या की और उनके सिर कलम कर अपने साथ ले गये थे लेकिन केन्द्र की सरकार कुछ नहीं कर पाई और अभी हाल ही में हमारे पांच सैनिकों की गोली मारकर हत्या कर दी जाती है और केन्द्र की कांग्रेस सरकार हाथ पर हाथ रखकर सिर्फ अनरगल बयानबाजी में व्यस्त है। जबकि आवश्यकता है ऐसे समय में पाक के नापाक मनसूबों का माकूल जबाब दिया जाये।
उन्होंने कहा कि आज घाटी में जिस तरह के हालात पैदा हुये हैं और किश्तवाड़ में दो गुटों के संघर्ष के बाद अनिश्चितकालीन कर्फ्यू लगा दिया गया है साथ अमरनाथ की यात्रा भी रोक दी गई है। इससे यह स्पष्ट है कि जम्मू एवं कश्मीर सरकार और केन्द्र सरकार स्थिति से निपटने में असमर्थ है।
जब हालात के जायजे के लिए भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अरूण जेटली को किश्तवाड़ जाने से रोका गया तो इस घटना ने मुझे अपनी राष्ट्रीय एकता यात्रा की याद दिला दी जब हम राष्ट्रीय एकता यात्रा को कलकत्ता से लेकर लाल चौक जा रहे थे उस समय भी केन्द्र सरकार के इशारे पर हमारे दो नेताओं अरूण जेटली व सुषमा स्वराज को जम्मू-कश्मीर एयरपोर्ट पर और हमारी यात्रा को जम्मू की सीमा पर रोक दिया गया था।
उन्होंने कहा कि ये किसी भी लोकतांत्रिक देश के लिए ठीक नहीं है। ठाकुर ने कहा कि अगर कांग्रेस सरकार देश की सीमाओं की रक्षा करने में अपने आप को असमर्थ पाती हो तो उसे तत्त्काल सता से हट जाना चाहिए।
(0)