धर्मशाला। विजीलेंस जांच के चलते और गिरफ़तारी की संभावनाओं को देखते हुए भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर की एचपीसीए के तीन पदाधिकारियों ने धर्मशाला की एक अदालत में अग्रिम जमानत की अर्जी दाखिल कर दी है। इनमें एचपीसीए के सचिव विशाल मारवाह, आर. पी. सिंह व आर. एस. कपूर शामिल हैं।
जमानत अर्जी धर्मशाला के अतिरिक्त जिला सत्र न्यायाधीश की अदालत में दायर की गई और बुधवार को अर्जी पर सुनवाई होगी। विजीलेंस ने 1 अगस्त को इस मामले में एफआईआर दर्ज की थी। अब विजीलेंस पूछताछ की कार्यवाही की जाएगी। इसे देखते हुए पूर्व की भाजपा सरकार के कार्यकाल में एचपीसीए को दी गई जमीन के मामले में सरकार ने पहले ही दो आईएएस अफसरों को चार्जशीट किया हुआ है। इनमें दीपक सानन तो अतिरिक्त मुख्य सचिव के स्तर के अफसर हैं जबकि दूसरे अफसर आर. एस. गुप्ता हैं। पूर्व धूमल सरकार के कार्यकाल में दीपक सानन प्रधान सचिव रेवन्यू थे जबकि आर. एस. गुप्ता डीसी कांगड़ा थे।
(0)