हमीरपुर।भारत में पिछले साढे नौ वर्षो से सत्ता पर काबिज कांग्रेस सरकार आम जन मानस में अपनी विश्वश्नीयता पूरी तरह से खो चुकी है एवं अंतिम सांसे गिन रही है यह बात भाजयुमों राष्ट्रीय सदस्य एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने पंजाब के बंगा विधानसभा क्षेत्र में भाजयुमों की जिला कार्यकारणी की बैठक में बतौर मुख्य अतिथि कही।
नरेन्द्र अत्री ने कहा कि जिस तरह से भाजयुमों केपूरे देश में चल रहे युवा सदस्य – युवा मित्र अभियान में देश के विभिन्न प्रातों में भरपुर समर्थन मिल रहा है उससे यह स्पष्ट हैं, कि आज राष्ट्र की जनता भाजपा को ही देश में एकमात्र विकल्प मान रही है, और इस बात को स्वीकार कर रही है, कि भाजपा नेतृत्व ही विश्वनीय नेतृत्व है। और वर्तमान में देश को चला रही कांग्रेस सरकार भष्टाचार, मंहगांई, आतंकवाद,बेरोजगारी आदि देश की जवलन्त समस्याओं से निपटने में पूरी तरह असफल हो चुकी है।
उन्होने जिला भाजयुमों टीम एवं सभी मण्डल अध्यक्षांे का आहवान किया कि वे युवा सदस्य – युवा मित्र अभियान को अपने जिला के प्रत्येक बूथ तक पहुचाएं एवं हर बुथ में भाजयुमों के युवा सदस्य – युवा मित्र बनाएं ताकि राष्ट्रªीय राजनिति की सही तस्वीर और कांग्रेस की पिछले 9 सालों की करतूतें आम जन मांनस में चर्चा का विषय बन सके, और 2014 मे आम जन मांनस भाजपा के रूप में सही सरकार देश मेंचुन सकें। इस मौके पर भाजयुमों प्रदेश महासचिव शिववीर गिल, भाजपा के जिला अध्यक्ष संजीव भारद्ववाज, भाजयुमो जिला अध्यक्ष सजीव राणा, प्रदेश सदस्य संजीव चौधरी, भाजयुमों जिला महासचिव सतवीर सत्ता, बंगा मण्डल अध्यक्ष वरूण कुमार, नवांशहर मण्डल अध्यक्ष संदीप मेहन, मुकन्दपुर मण्डल अध्यक्ष, बालाचौर मण्डल अध्यक्ष, और सभी 9 मण्डलों के अध्यक्ष बैठक में मैजूद रहे।
(0)