दाड़ला(मांगल)।जिला सोलन की पिछड़ी पंचायत मांगल का गांव सहनाली आजादी के 68 साल बाद सड़क से जुड़ गया है। इस गांव के लोग पिछले करीब तीस सालों से अपने गांव के लिए सड़क निकालने के लिए सरकार के दरबार में फरियाद करते आ रहे थे। लेकिन न एमएलए न एम पी और न ही सरकार ने कभी इन गांव वालों की सुनी। ग्राम पंचायत प्रधान और गांव के लोगों ने खुद अपने स्तर पर अपना सपना साकार कर दिया। इस सड़क के बनने से यहां की करीब पांच सौ के करीब आबादी को लाभ होगा।
लेकिन ग्राम पंचायत मांगल ने पंचायत निधि व लोगों के सहयोग से चार किलोमीटर के करीब इस सड़क को गांव तक पहुंचा दिया । इस पर लागत भी कुछ ज्यादा नहीं आई है। पंचायत ने डेढ लाख रुपए के करीब सहायता दी। बाकी कुछ पैसा स्थानीय लोगों ने जुटाया। अब सड़क गांव के बीचों-बीच पहुंच गई है।
ग्राम पंचायत के प्रधान नंदलाल चौहान ने कहा कि उनके कहने पर लोगों ने सड़क के लिए अपनी जमीन भी दे दी। पहले गांव वालों को चार किलोमीटर दूर से भवन निर्माण व बाकी सामाग्री को ढोना पड़ता था। आपात काल में मरीजों को भी पालकी या पीठ पर उठा कर ले जाना पड़ता था । चौहान ने कहा कि अब सड़क गांव के बीच में पहुंच गई है और लोगों का अपने गांव तक सड़क होने का सपना पूरा हो गया है।
उन्होंने कहा कि पंचायत इस सड़क को डंगे लगाने और इसे बेहतर बनाने के लिए इस वित वर्ष में एक लाख रुपया और देगी और अगर ज्यादा जरूरत पड़ी तो और इंतजाम भी किया जाएगा।उन्होंने कहा कि इस काम में एसडीएम अर्की एलआर वर्मा ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
उन्होंने कहा कि इसी गांव के आर्मी से बतौर ऑनरेरी कैप्टन रिटायर होकर आए भगत राम ठाकुर ने सड़क के लिएजमीन तो दी ही साथ ही लोगों को भी एक किया। बाकी लोगों के अलावा इसी गांव के सीताराम ने जेसीबी के लिए डीजल का इंतजाम किया। लोगों की माने तो अगर इस गांव के इंद्र सिंह,शेर सिंह,संतराम,परसराम,कृष्णचंद,सीताराम सुपुत्र गंगा राम,बिहारी राम,निर्मलादेवी,लीलादेवी,वार्ड मेंबर बंती देवी,सुरेश ठाकुर,ब्रिजलाल,नरपत राम, शावणु राम,हीरालाल,गांधी राम,महेंद्रलाल,कृष्णलाल,बेलीराम ठाकुर,नीमचंद,सुरजणसिंह,प्रकाश चंद,तेजसिंह,प्रेमलता,गोविंदराम,पुन्नु राम,बंसी राम व गोमती देवी जमीन व सहयोग न देते तो लोगों कासड़क का सपना पूरा नहीं होता।इसके अलावा गोपाल राम,धनीराम,तरसेम लाल,बाबूराम औररतनलाल ने भी सहयोग दिया।
उधर, स्थानीय लोगों ने कहा कि अगर ग्राम पंचायत प्रधान नंदलाल चौहान ग्रामीणों को अपनी सड़क बनाने के लिए प्रेरित न करते तो वो आज भी सड़क से महरूम रहते। चूंकि ये इलाका पहाड़ी व दुगर्म है इसलिए लोगों को लगता था कि यहां तक सड़क पहुंचना नामुमकिन है। गांव के लोग तो रास्ते के लिए पंचायत प्रधान से पैसा मांगते थे।ग्रामीणों की माने तो पंचायत प्रधान ने सड़क ले जाने पर जोर दिया और लोगों ने रात दिन काम कर इस काम को अंजाम दे दिया।
फोटो कैप्शन- एसडीएम अर्की एलआर वर्मा ग्राम पंचायम मांगल के प्रधान नंद लाल चौहान को बेहतर काम करने के लिए सम्मानित करते हुए।ण्सडीएम ने ये सम्मान चौहान को 15 अगस्त 2014 को अर्की में प्रदान किया था। ये फाइल फोटो हैं।
(1)