धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश केन्द्रीय विश्वविद्यालय ने ष्कार्ल्सस्टैड विश्वविद्यालयएस्वीडेन के साथ भविष्य में होने वाले समझौता.ज्ञापन हेतु हस्ताक्षरित पत्र ज़ारी किया द्य
इस पत्र पर हिमाचल प्रदेश केन्द्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोण् योगिन्द्र सिंह वर्मा एवं ष्कार्ल्सस्टैड विश्वविद्यालयएस्वीडेन के कुलपति प्रोण् असा बर्घेनहम ने दोनों विश्वविद्यालयों के शैक्षणिक कर्मियों के बीच हस्ताक्षर किया द्य
हिमाचल प्रदेश केन्द्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोण् योगिन्द्र सिंह वर्मा ने इस अवसर पर बोलते हुए कहा कि दृ श् दोनों शैक्षणिक संस्थाएं मिलकर शैक्षणिक कार्यक्रमोंए शोध गतिविधियोंएप्रकाशनए संगोष्ठियोंए शोधगत सामग्रियोंएअन्य सूचनाएं एवं विद्यार्थियों के आदान.प्रदान से सशक्त अकादमिक वातावरण का निर्माण कर सकती हैं द्यश्
प्रोण् वर्मा और प्रोण् असा बर्घेनहम ने दोनों संस्थानों से एक.एक संपर्क अधिकारी नियुक्त करने का प्रस्ताव स्वीकार किया जो विशेष गतिविधियों के विकास और संयोजन का कार्य देखेंगे द्य प्रोण् वर्मा ने कहा कि दृ श्जैसे ही दोनों देशों के प्राधिकारियों से सम्मति प्राप्त होगीए दोनों विश्वविद्यालयों के बीच का यह हस्ताक्षरित पत्र समझौता.ज्ञापन में रूपांतरित हो जाएगा द्यश्
उन्होंने यह भी कहा कि यह प्रस्तावित समझौता.ज्ञापन पांच वर्षों के लिए मान्य होगा जिसके बाद कोई भी विश्वविद्यालय बारह महीनों की पूर्व लिखित सूचना के साथ इस ज्ञापन को समाप्त कर सकता है द्य
इस कार्यक्रम के अलावाए रिसर्च डिग्री पाठ्यक्रम 2014.15 में प्रवेश के लिए कुलपति महोदय प्रोण् योगिन्द्र सिंह वर्मा द्वारा विवरणिका का अनावरण किया गयाए जिसके ज़रिये विश्वविद्यालय के दस स्कूलों एवं पंद्रह विभागों में अंतरविषयी एमण्फिल एवं पीण्एच डी कार्यक्रमों में दाखिले के लिए आवेदन किये जा सकते हैं द्य
सामाजिक कार्य विभाग द्वारा ष्स्त्री और शान्ति निर्माणष् विषय पर व्याख्यान का आयोजन भी विश्वविद्यालय के अस्थाई शैक्षणिक खण्ड में किया गया द्य काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के राजनीति विज्ञान की प्रोफेसर अंजू शरन उपाध्याय ने विषय पर बोलते हुए विश्व शान्ति निर्माण में महिलाओं की केन्द्रीय भूमिका पर बल दिया द्य हिंसा और युद्ध की हर एक विभीषिका में सबसे अधिक पीड़ित महिलायें शांति निर्माण में अधिक कारगर साबित हो सकती हैं द्य उन्होंने कहा कि महिलायें शान्ति के विचार को पुरूष की अपेक्षा अधिक कारगर ढंग से समझती हैं द्य पुरूष जब लड़ रहे होते हैं तो महिलायें जोड़ने और शान्ति निर्माण की बात करती हैं द्य इस अवसर पर सामाजिक विज्ञान संकाय के अधिष्ठाता प्रोण् अरविंद अग्रवाल ने सभी मेहमानों का उचित परिचय देते हुए कार्यक्रम की गरिमामयी शुरुआत की द्य
(0)