सुजानपुर।सामाजिक कार्यों में राष्ट्रीय स्तर तक पहचान पहचान बना चुकी सर्वकल्याणकारी संस्था आगामी 27 अक्तूबर को शानो- शौकत से सुजानपुर के ऐतिहासिक चौगान में अपना स्थापना समारोह मनायेगी। इस समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए जहां राज्य स्तरीय पुरस्कार दिए जायेंगी , वहीं हमीर गौरव अवार्ड से भी जिला हमीरपुर की उन विभूतियों को अलंकृत किया जायेगा, जिन्होंने अपनी विशिष्ट प्रतिभा की छाप समाज पर छोड़ी है ।
सर्वकल्याणकारी संस्था बिना किसी सरकारी मदद के अब तक कई ऐतिहासिक समारोह सुजानपुर के चौगान में आयोजित कर चुकी है जिसमें हजारों लोगों ने शिरकत करके यह साबित कर दिया था कि सुजानपुर हलके के लोग सर्वकल्याणकारी संस्था को कितनी अहमियत देते हैं ।
संस्था के चेयरमैन व सुजानपुर के विधायक राजेन्द्र राणा ने आज यहां रैन बसेरा में संस्था के एससी विंग, शहर के व्यापारियों व ट्रांसपोर्ट आप्रेटरों जिनमें टैक्सी आप्रेटर व ट्राला आप्रेटर भी शामिल थे, से अलग अलग बैठकें करके इस समारोह की रूपरेखा तैयार की। बैठक में जिस तरह दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सैंकड़ों लोग शामिल हुए और इस समारोह को यादगार बनाने का संकल्प लिया, उससे संस्था के पदाधिकारियों व सदस्यों का उत्साह देखते ही बनता था।
बैठक में राजेन्द्र राणा ने कहा कि सर्वकल्याणकारी संस्था को यह गौरव हासिल है कि इसने सुजानपुर के चौगान में सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के सभी सैनिकों व अर्धसैन्यबलों के जवानों के परिजनों, कारिगल शहीदों की विधवाओं, पंचायती राज संस्थाओं के निर्वाचित प्रतिनिधियों को समानित करके एक अनूठी पहल करने के अलावा समय – समय पर अनेकों नि:शुल्क चिकित्सा शिविरों का आयोजन करके सैंकड़ों रोगियों को विशेषज्ञ चिकित्सा सेवाएं व दवाएं प्रदान की हैं।
सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के महिला मंडलों को अब तक चार बार आवश्यक सामान देकर समानित किया जा चुका है और 27 अक्तूबर के सालाना समारोह में संस्था पांचवी बार हलके के सभी महिला मंडलों को सम्मानित करेगी। उन्होंने सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जनता के अमूल्य सहयोग से ही सर्वकल्याणकारी संस्था का पौधा जिला और प्रदेश की सरहदों को लांघ कर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना पाया है। बैठक में संस्था के एससी विंग के सैंकड़ों सदस्यों के अलावा ट्रांसपोर्ट आप्रेटरों व व्यापारी वर्ग ने इस समारोह को धूम धड़ाके से आयोजित करने के लिए अपने पूर्ण सहयोग का विश्वास दिलाया।
(0)