हमीरपुर।शिमला जिला के खलीनी की एक महिला के साथ हमीरपुर अस्पताल में कांग्रेस सर्मथकों द्वारा की गई अश्लील हरकतों व छेड़छाड़ का मामला हमीरपुर थाने में दर्ज किया गया है। महिला अपने आप को रिर्पोटर बता रही है और ब्राहम्ण समाज के लिए कार्य के लिए अपने एक साथी के साथ हमीरपुर में पिछले चार दिन से भोटा के सरकारी रेस्ट हाउस में ठहरी हुई थी।
11 सितम्बर को जब महिला के पेट में दर्द हुआ तो उसे भोटा में चेकअप के बाद हमीरपुर अस्पताल भेजा गया। महिला ने आरोप लगाया है कि जब वह इमरजेंसी वार्ड में थी तो चार कांग्रेस सर्मथक नरेश लखनपाल प्रभारी कांग्रेस सेवादल,राजीव चोपड़ा प्रवक्ता प्रदेश सेवादल,सुरेन्द्र अग्निहोत्री संयोजक प्रदेश सेवादल और एक
अन्य कुलदीप शर्मा अस्पताल में आकर उससे बहस करने लगे और उसके साथ अश्लील हरकतें की। इसी बीच भाजपा के कार्यकर्त्ता अस्पताल पहुंच गए और प्रदेश सरकार के खिलाफ नारे लगाने लग पड़े। शुक्रवार को बवाल बढ़ते देखकर अस्पताल प्रशासन ने पुलिस सुरक्षा में महिला को एंबुलेंस में आईजीएमसी शिमला के लिए रेफर कर दिया। उधर महिला की शिकायत के बावजूद पुलिस द्वारा एफ आई आर दर्ज न करने की भनक भाजपा महिला मोर्चा और भाजपा को जैसे ही लगी तो एबंलेंस का पीछा कर महिला को छुड़ा कर हमीरपुर थाने में लाया गया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने
थाने का घेराव कर कांग्रेस और सरकार विरोधी नारे लगाए। पुलिस प्रशासन ने इस बीच पुलिस स्टेशन का मुख्य गेट बंद कर मामले को और उलझा दिया। बाद में भारी दबाव के बीच पुलिस ने सी पी एस इन्द्र दत्त लखनपाल के चार करीबी लोगों के खिलाफ आई पी सी की धारा 354,509,504,506 और 34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर लिया।
डी एस पी शिवकुमार ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि चारों अरोपियों को पूछताछ के लिए थाने में तलब किया गया है और जांच के बाद गिरफ्तारी सम्भव है।
कंटेंट व फोटो-रजनीश शर्मा
(1)