नालागढ़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योग को लेकर कॉल का असर हिमाचल में भी खूब दिखा।राजधानी शिमला की उंची पहाड़ी पर बसे रिज पर मोदी सरकार की महिला मंत्री स्मृति ईरानी ने हिमाचली टोपी पहन गहरी सांसें ली और योग किया वहीं पालमपुर में भाजपा के लोह पुरुष लेकिन इन दिनों सता से निर्वासित नेता लालकृष्ण आडवाणी ने प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता शांता कुमार के साथ योग किया।
हिमाचल की वीरभद्र सिंह सरकार ने मोदी की कॉल पर सभी सरकारी स्कूलों में योग दिवस मनाने की हिदायतें दे रखी थी और स्कूलों में गुरूओं के साथ -साथ शिष्यों ने भी योग के कई आसन आजमाए। हालांकि स्कूलों में रविवार का अवकाश था लेकिन सरकारी हिदायतों पर बच्चे व टीचर सब स्कूल पहुंचे।
नालागढ़ उपमंडल के वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल दिग्गल में बच्चों ने स्कूल के मैदान पर अपने टीचरों संग योग किया। इस मौके पर योग साथ- साथ एक दिन का एनएसएस कैंप भी लगाया गया। जिसमें बच्चों ने ट्रैक सूट व टोपी पहन कर टीचरों के निर्देश पर कई कामों को अंजाम दिया। मोदी सरकार ने देश में इस योग दिवस से पहले स्वच्छता अभियान भी चलाया था।
स्कूल के वरिष्ठ अध्यापक व एनएसएस प्रभारी कमल शर्मा ने कहा कि योग बच्चों के जीवन की दिशा बदल सकता है। इसे पाठयक्रम का हिस्सा बनाया जाना चाहिए।
वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दिग्गल में योग दिवस व एनएसएस कैंप की चंद तस्वीरें देखें यहां-:
(2)