शिमला।स्वयं सेवी संस्था ‘दि सोसाइटी फॉर कनेक्टिंग लाइव्स” की नव नियुक्त अध्यक्ष बिमला ठाकुर ने सरकार से ‘सिंगल मदर्स’ के लिए एक ही जगह रहने की खातिर भवन बनाने के लिए पटटे पर जमीन मुहैया कराने की मांग की हैं।
दि सोसाइटी फॉर कनेक्टिंग लाइव्स” के आज राजधानी के रोटरी टाउन हाल में हुए चुनावों में सर्वसम्मति से संस्था की नवनियुक्त अध्यक्ष बिमला ठाकुर ने कहा कि इस भवन में उनकी संस्था बेसहारा महिलाओं के लिए लघु उद्योग भी शुरू करेगी ताकि उनकी आजीविका भी चलती रहे और उन्हें रहने के लिए ठिकाना भी मिले।
दि सोसाइटी फॉर कनेक्टिंग लाइव्स” की नवनियुक्त अध्यक्षा बिमला ठाकुर ने reporterseye.com से संस्था के एजेंडे को साझा करते हुए कहा कि इस भवन में वो सिंगल मदर्स रहेंगी जिनके बच्चे विदेशों में है । संसथा उनसे किराया भी वसूलेंगे । ये प्रयास इन महिलाओं को अकेलेपन से बाहर करने की मंशा से किया जा रहा है ताकि वे मिलजुल कर एक जगह पर रहे और उनकी टोली भी बन जाए।
संस्था की सचिव प्रियंका बाली इस मौके पर कहा कि संस्था जमीन के लिए सरकार के मुददा उठाएगी और इस बावत मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से भी मुलाकात की जाएगी।
संस्था के विधि सलाहकार अजमत हयात खान ने कहा अगर संस्था को किसी भी तरह की कानूनी सलाह की जरूरत हो तो वो हर दम तैयार रहेंगे।
आज संस्था के हुए चुनावों में बिमला ठाकुर को अध्यक्ष के अलावा प्रियंका बाली को सचिव,चंद्रकला नेगी को उपाध्यक्ष,राधा शर्मा को कोषाघ्यक्ष, अजमत हयात खान को विधि सलाहकारक, प्रोफेसर पंकज सिंह को सलाहकार और मुकुल सूद को रिसोर्स पर्सन चुना गया।
(624)