शिमला।जिला मंडी के पधर में 31 जुलाई को बादल फटने से थालटू को के दस लोगों के दफन हो जाने के बाद चले राहत व बचाव कार्य के तहत आज एक और लाश को मलबे के नीचे से निकाल लिया गया हैं।
मंडी पुलिस की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक गांव राजबन की 46 साल की खुडडी देवी की लाश को निकाल लिया गया हैं।
31 जुलाई के बाद चले राहत व बचाव कार्य के तहत बचाव टीम ने अब तक नौ लाशों को निकाल लिया गया हैं और अब वहां बचे एक ही लापता व्यक्ति की तलाश की जा रही हैं।
उधर, रामपुर के समेज गांव में लापता हुए लोगों में से अब तक केवल छह ही लाशें निकाले जा सकी है। वहां पर राहत व बचाव कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा हैं। सरकार ने वहां पर तमाम तरह की मशीनरी लगा रखी है लेकिन अब तक लाशों को निकालने का काम पूर नहीं किया जा सका हैं।
याद रहे 31 जुलाई को कुल्लू के म्लाणा,मंडी के पधर और रामपुर के श्रीखंड में बादल फटने के बाद 52 लोग लापता हो गए थे।
(32)