शिमला। महिला दिवस के मौके पर आयोजित सरकारी समारोह में महिला विधायकों को न्यौता न दिए जाने पर विरोध जताया। पहले भाजपा विधायक सरवीण चौधरी ने कहा कि विधानसभा में तीन ही महिला विधायक हैं। लेकिन महिलाओं के समारोह में उन्हीं को ही नहीं बुलाया गया।
सरवीण चौधरी ने कहा कि महिला विधायकों व मंत्री को बुलाया जाना चाहिए था।
इस मसले पर उनका साथ कांग्रेस विधायक आशा कुमारी ने भी दिया और कहा कि उन्हें भी नहीं बुलाया गया हैं। उन्होंने स्पीकर बृज बिहारी बुटेल की मार्फत इसके लिए अपना विरोध जताया।
विधानसभा में तीन ही महिला विधायक जीत कर आई थी। इनमें से दो कांग्रेस पार्टी की हैं व एक भाजपा की हैं कांग्रेस की विद्यास्टोक्स वीरभद्र केबिनेट में मंत्री हैं जबकि आशा कुमारी विधायक हैं जबकि सरवीण चौधरी भाजपा विधायक हैं।
(1)