शिमला। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपने बजट भाषण में पंचायती राज संसथाओं के प्रतिनिधियों के मानदेय में बढ़ोतरी करते हुए जिला परिषद अध्यक्ष के मानदेय में पांच हजार रुपए की बढ़ोतरी कर इसे 20 हजार रुपए महीना कर दिया हैं। जिला उपाध्यक्ष के मानदेय को 15 हजार, जिला परिषद सदस्य के मानदेय को 65 सौ रुपए, पंचायत समिति के अध्यक्ष का मानदेय 95 सौ,उपाध्यक्ष का सात हजार रुपए,पंचायत समिति के सदस्य का मानदेय छह हजार रुपए प्रति महीना कर दिया हैं।
इसके अलावा ग्राम पंचायत प्रधान के मानदेय को छह हजार रुपए,उप प्रधान का चार हजार और वार्ड सछसरूों के मानदेय में पांच सौ प्रति बैठक कर दिया हैं।सुक्खू ने नगर निगम के महापौर का मानदेय 20 हजार, उप महापौर का 15 हजार और पार्षदों के मानदेय को सात हजार रुपए कर दिया हैं।
इसके अलावा नगर परिषद के अध्यक्ष के मानदेय को 85 सौ, उपाध्यक्ष के मानदेय को 7 हजार,पार्षद के मानदेय को 35 सौ रुपए प्रति महीना कर दिया हैं जबकि नगर पंचायतों के प्रधान,उप प्रधान व सदस्यों के मानदेय में पांच सौ रुपए प्रति महीना बढ़ाया गया हैं।
इसके अलावा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय बढ़ाकर 95 सौ रुपए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को 66 सौ, सहायिका को 52 सौ, मिड डे मिल कार्यकर्ताओं को 4हजार, शिक्षा विभाग के जलवाहकों को 44 सौ, जल रक्षकों को 5 हजार, जल शक्ति विभाग के बहुउददेशीय कार्यकर्ताओं को 44 सौ, पैरा फीटर व पंप आपरेटरों के मानदेय को 6 हजार रुपए प्रति महीना कर दिया हैं।
सुक्खू ने मजदूरों की दिहाड़ी में 25 रुपए की बढ़ोतरी कर इसे 375 रुपए कर दिया है। इसके अलावा आउटसोर्स कर्मी को न्यूनतम वेतन 11 हजार 250, पंचायत चौकीदारों को सात हजार, राजस्व चौकीदारों को 55 सौ, लंबरदारों का मानदेय 37 सौ रुपए प्रति महीना कर दिया।
इसके अलावा सिलाई अध्यापिकाओं व एसएमसी अध्यापकों के मानदेय में पांच सौ रुपए बढ़ोतरी जबकि आइटी शिक्षकों के मानदेय व एसपीओ के मानदेय में पांच सौ रुपए की बढ़ोतरी की हैं।
मुख्यमंत्री ने दुकानदारों के लिए मुख्यमंत्री लघु दुकानदार कल्याण योजना के तहत छोटे दुकानदारों, जैसे दर्जी, नाई, चाय वाले, रेड़ी-फड़ी वाले, को पचास हजार रुपए तक कर्ज लेने पर लगने वाले ब्याज को 50 फीसद तक उपदान दिया जाएगा।
पंचायत सहायकों व तकनीकी सहायकों के 164 पदों को फिक्स्ड रकम पर भरे जाएंगे।
मनरेगा की दिहाड़ी 212 से बढ़ाकर 240 रुपए कर दी है इससे नौ लाख नरेगा मजदूरों को लाभ मिलेगा इन। नरेगा मजदूरों में 65 फीसद महिलाएं हैं। कबाइली इलाकों में इस दिहाड़ी को 266 रुपए से 294 रुपए तक कर दिया हैं।
(15)