नई दिल्ली । महाराष्ट्र विधानसभा की 288 और हरियाणा की 90विधानसभा सीटों के लिए चुनाव 15 अक्तूबर को होंगे और मतगणना 19 अक्तूबर को होगीा ये एलान शुक्रवार को मुख्य चुनाव आयुक्त वी एस सम्पत ने दिल्ली में संवादददाता सम्मेलन में किया। इन दोनों राज्यों में तुरंत प्रभाव चुनाव आचार संहिता लागू लग गई है।
हरियाणा में कांग्रेस की सरकार है और महाराष्ट्र में कांग्रेस व एनसीपी गठबंधन की सरकार है।
मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया 20 सितंबर नामांकन भरने के साथ ही शुरू हो जाएगी और 27सिंतंबर तक नमांकन भरे जा सकेंगे।
बाढ़ग्रस्त जम्मूकशमरी में चुनाव कराने कोलेकर मुख्यचुनाव आयुक्त ने कहा किआयोग हालात पर पूरी तरह से निगाह रखे हुए है और स्थिति का जायजा लिया जा रहा है।जैसे ही स्थिति सुधरेगी, आयोग फैसला करेगा। दिल्ली में चुनाव कराने केलिए आयोग पूरी तरह से तैयार है लेकिन इस बारे फैसला सरकार को लेना है।इसलिए वह मामले में दखल नहीं दे सकते।
चुनावों की घोषणा होने केएक दम बाद भाजपा के प्रवक्ताप्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि भाजपा चुनाव के लिए तैयार हैऔर दोनों राज्योंं में भाजपा की सरकारें बनाएंगे।
उधर,हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुडडा ने कहा कि हरियाणा में लगातार तीसरी बार कांग्रेस की सरकार बनेगी।
(0)