शिमला। सीबीआई की जांच में फंसे मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह, उनकी पत्नी प्रतिभा सिंह व पुत्र विक्रमादित्य सिंह ने तिरुपति में जाकर वहां शीष नवा कर आशीर्वाद मांग है। उनके साथ उनके ओएसडी अमित पाल सिंह भी तिरुपति जाकर आशीर्वाद ले आए हैं।
वीरभद्र सिंह ने तिरुपति यात्रा की तस्वीरें अपने फेसबुक अकाउंट पर जारी की है। उन्होंने लिखा-:Had a pleasant darshan today at Lord Venkateshwara temple in Tirupati. Since my college days I have been visiting Tirumala temple and it always gives me immense peace and strength after seeking the blessings of Lord Balaji.
उन्होंने श्री कालासिथ मंदिर तिरुपति में भी पूजा अर्चना की।
मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के खिलाफ सीबीआई व ईडी ने आय से अधिक संपति के कई मामले खोल रखे है।इसके अलावा सीबीआई कोर्ट व दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाइयां चल रही है।इस बीच वीरभद्र सिंह ने अदालती लड़ाई तो जारी रखी ही है लेकिन धूमल के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामलों में चल रही जांच में ढील दे दी है।
अदालती व राजनीतिक लड़ाई के साथ साथ व मन्नतें भी मांग रहे है। ताकि उनकी व उनके परिवार की मुश्किलें दूर हो। तिरुपति में शीर्ष नवाने को इसी कड़ी के रूप में देखा जा रहा है। इन तस्वीरों को मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह व उनकी पत्नी व पूर्व सांसद प्रतिभा सिंह ने खुद अपने फेसबुक अकाउंट पर शेयर किया है।
यहां देखें खास तस्वीरें-:
(21)