शिमला। नालागढ़ में तैनात 2010 बैच के आईएएस अफसर युनूस खान पर खनन माफियाओं की ओर से हुए जानलेवा हमले को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री वीरभ्रद सिंह ने कहा कि प्रदेश में अवैध् खनन कार्यों में लगे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार अवैध खनन के प्रति गंभीर है व पिछली केबिनेट में प्रदेश खनन नीति.2013 को स्वीकृति प्रदान की गई। उन्होंने कहा कि प्रदेश में निर्धारित प्रावधानों के अनुसार खनन गतिविधियों की जाएंगी और इसमें स्थानीय लोगों की जरूरतों का ध्यान रखा गया है।
खान को जनवरी में नालागढ़ का एसडीएम तैनात किया गया था। बीते दिनों खान ने कहा था कि छह महीनों के भीतर उन पर तीन बार जानलेवा हमले हो चुके है।खान पर वीरवार को उस समय हमला किया गया था जब रेत माफिया के खिलाफ रेड डालने गए थे।वीरभद्र सिंह आज पीटरहॉफ में एक कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
उन्होंने अवैध खनन पर कड़ी नजर रखने वाले अधिकारियों के कार्य की सराहना कीए जो अपनी जान को जोखिम में डाल कर भी इन गतिविधियों पर लगाम लगा रहे है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमीरपुर ये धूमल चुनाव लड़े या कोई और इससे कोई फर्क नहीं पड़ता । कांग्रेस इस बार चारों सीटें जीतेगी। धूमल को कांग्रेस प्रत्या शी मेजर जनरल विक्रम सिंह एक बार पहले भी हरा चुके है।
वहां से प्रत्याशी धूमल ही क्यों न हो, यह भाजपा का अंदरूनी मामला है। उन्होंने कहा कि पूर्व में भी कांग्रेस उम्मीदवार मेजर जनरल विक्रम सिंह ने इस सीट से धूमल को हराया था।
(0)