शिमला।आचार संहिता के दौरान आज राज्य सतर्कतााऔर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो बददी ने नालागढ बीडीओ कार्यालय में तैनात सामाजिक शिक्षा व खंड योजना अधिकारी संजय वर्मा को आठ हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफतार किया हैं।
ब्यूरो की एसपी अंजुम आरा ने कहा कि वर्मा के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम की धारा 7 के तहत ब्यूरो के बददी स्थित पुलिस थाने में एफआइआर दर्ज की गई हैं।
एसपी ने कहा कि वर्मा की ओर से शिकायतकर्ता के बिलों को पास करने की एवज में रिश्वत मांगी गई थी । यह बिल केटरिंग व टेंटों के थे। उन्होंने कहा कि मामले की छानबीन जारी हैं।
विजीलेंस सूत्रों के मुताबिक अप्रैल -मई महीने में जयराम सरकार के जनमंच कार्यक्रम के लिए केटरिंग व टेंटों का ठेका नालागढ के डीजे केटरिंग व टेंट हाउस को मिला था। यह ठेका सात आठ लाख रुपए का था। सूत्रों के मुताबिक इसके बिलों के अदायगी की एवज में संजय वर्मा ने दस हजार रुपए की रिश्वत की मांग की व आठ हजार में सौदा तय हुआ।
यह मामला विजीलेंस के पास पहुंच गया व वर्मा ने नालागढ में वाशिंग सेंटर के पास पैसे लेने आया व विजीलेंस ने उसे आज सांय रंगे हाथ धर लिया।
इसे कल सोलन में अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा।
(89)