शिमला। पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल विहारी वाजपेयी व मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक नए गोत्र से जोड़ दिया है। पार्टी के स्थापना दिवस पर पार्टी के मुख्यालय पर कार्यकर्ताओं से उन्होंने कहा कि अटल व नरेंद्र मोदी पार्टी के शुद्ध गोत्र के प्रधानमंत्री करार देकर नई बहस छेड़ दी है। भाजपा के नेता व नेत्रियां तरह तरह की टिप्पणियों को लेकर विवादों में आते रहे है।
हालांकि अभी धूमल की ओर से इन दोनों नेताओं के इस गोत्र को लेकर किसी तरह की हलचल नहीं मची है लेकिन ये गोत्र का खेल अपने आप दिलचस्प है।
धूमल ने पार्टी मुख्यालय पर कहा कि भारतीय जनता पार्टी का निष्ठावान कार्यकर्ता भाजपा की पूंजी है। पार्टी कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम व जनता के सहयोग से आज भाजपा विश्व की सबसे बड़ी राजनैतिक पार्टी बनी हैं।
धूमल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक विचारधारा पर आधारित पार्टी है तथा पार्टी का मूल मंत्र देश सर्वोपरि है तथा पार्टी के कार्यकर्ता के लिए समाज सेवा पहला कर्तव्य है। उन्होनें कहा कि पार्टी कार्यकर्ता को अनुशासन युक्त होकर पार्टी का अम्बेसडर बनना है। उन्होनें कहा कि पार्टी की स्पष्ट नीति व कुशल नेतृत्व के आधार पर देश में पार्टी की सर्वस्पर्शी स्वीकारोक्ति हुई है।
धूमल ने कहा कि पार्टी का हर कार्यकर्ता इस बात पर गौरवान्वित है कि पार्टी के शुद्ध गोत्र के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी व नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री के रूप में देश की सेवा करने का अवसर मिला है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्षसतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि प्रदेश में सदस्यता का लक्ष्य 15 लाख का रखा गया है पार्टी लक्ष्य के नजदीक पहुंच गए हैं। उन्होनें कहा कि 30 अप्रैल तक सदस्यता को पूर्ण कर हिमाचल में सबसे बड़ी पार्टी बनने का कीर्तिमान स्थापित करेें। उन्होनें कहा कि केन्द्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार सभी कार्यकर्ता अनुशासन, मर्यादा व पार्टी की नीति, रीति का पालन करें।
शिमला के विधायक सुरेश भारद्वाज ने पार्टी के इतिहास विकास पर प्रकाश डाला तथा पार्टी के जनसंघ से भाजपा तक की यात्रा का वर्णन किया।
पार्टी प्रवक्ता गणेश दत ने कहा कि हम राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की प्रेरणा से तथा राष्ट्रभक्ति के संस्कारों से ओत-प्रोत होकर राष्ट्र व प्रदेश को अपने साथ जोड़ रहे हैं तथा जो लोग हमारी विचारधारा से सहमत नहीं होते थे वे भी धीरे-2 पार्टी के साथ जुड़ रहे हैं तथा पार्टी की विचारधारा से जुड़ रहे हैं जिसके फलस्वरूप आज पार्टी विश्व की सबसे बड़ी राजनैतिक पार्टी बन कर उभरी है।
स्थापना दिवस के अवसर पर पार्टी उपाध्यक्ष एवं सांसद रामस्वरूप शर्मा, राज्यसभा सांसद बिमला कश्यप समेत दर्जनो नेता मौजूद रहे।
(8)