लखनउ। उतर प्रदेश की अखिलेश यादव की सरकार के एक आइपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर ने मुख्यमंत्री के पिता व सपा के सर्वेसर्वा के खिलाफ उन्हें धमकी देने की शिकायत थाने में दर्ज कराई है। आई जी रैंक के इस अफसर ने कहा है कि मुख्यमंत्री के पिता की ओर से एक आईपीएस स्तर के अफसर को दी गई धमकी को हलके से नहीं लिया जा सकता। उन्होंने खुद की व अपनी पत्नी की सुरक्षा की गुहार लगाई है। अाईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर ने कहा है कि उन्हें मुलायम सिंह यादव ने जसराना की घटना की याद दिलाते हुए उन्हें कहा कि वो सुधर जाए।
यहां पढ़े UP के आईपीएस अमिताभ ठाकुर की ओर से मुलायम सिंह के खिलाफ थाने में दर्ज कराई शिकायत-:
(0)