शिमला।बीती रात धामी-सुन्नी रोड़ में बागीपुल बैजू नामक स्थान पर सीमेंट से लदे एक ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से उसमें सवार दो सगे भाइयों की मौत हो गई।
हादसा रात को 12 और एक बजे के बीच हुआ है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक दाड़ला की ओर से एक ट्रक नंबर एचपी11ए,2877 सुन्नी की ओर जा रहा था।
जब ये ट्रक बागीपुल बैजू नामक जगह पर पहुंचा तो चालक का ट्रक पर से नियंत्रण खो गया और ट्रक नीचे सैंज खडड में जा पहुंचा । इस हादसे में गाड़ी का चालक दिनेश व उसके बड़ा भाई विनोद गाड़ी से बाहर छिटक गए।ट्रक को भी भारी नुकसान हुआ है।
हादसे की जानकारी मिलने पर स्थानीय लोग व पुलिस मौके की ओर रवाना हुए और मौके पर चालक दिनेश गांव ठेरा,डाकघर पारनू अर्की और उसके भाई विनोद की लाशें जमीन पर पड़ी मिली। पुलिस ने दोनों लाशों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सुन्नी अस्पताल भेज दिया। बाद में मृतकों के परिजन भी मौके पर पहुंच गए।
उधर एक ही परिवार के दो लाडलों का इस हादसे में निधन हो जान के बाद पूरे गांव में मातम छा गया है।
(18)





