शिमला। बॉलीवुड स्टार टिवकंल खन्ना ने आईएनआईएफडी हमीरपुर को एक्सीलेंस सेंटर के खिताब से नवाजा। इसके अलावा बॉलीवुड की ब्यूटी क्वीन व सेलीब्रेटी इंटीरियर डिजाइनर ट्विंकल खन्ना ने आईएनआईएफडी द्वारा चंडीगढ में आयोजित एक समारोह के दौरान आईएनआईएफडी अकादमी ऑफ इंटीरियर्स को औपचारिक रूप से लॉच किया। आईएनआईएफडी एकेडमी ऑफ इंटीरियर्स समूचे भारत में आईएनआईएफडी के चुनिदा 40सेंटरों पर लॉच की गई जिनमें आईएनआईएफडी हमीरपुर भी शामिल है।
चंडीगढ में आयोजित एक समारोह के दौरान आईएनआईएफडी एकेडमी ऑफ इंटीरियर्स की चीफ मेंटर ट्विंकल खन्ना ने आईएनआईएफडी हमीरपुर को एक्सीलेंस सेंटर के खिताब से नवाजा गया। इस अवसर पर आईएनआईएफडी हमीरपुर के प्रबंधक सतपाल शर्मा व प्रशासनिक प्रबंधक शंकुतला ने ट्विंकल खन्ना से एक्सीलेंस सेंटर का अवार्ड प्राप्त किया।
टिवंकल खन्ना राजेश खन्ना व डिंपल कपाडिया की बेटी व अक्षय खन्ना की बीवी है।
(0)