शिमला।राजधानी के राजीव गांधी राजकीय कॉलेज चौड़ा मैदान में आयोजित किए गए कार्यकम द साइबर विजन-2015 के तहत प्रश्नोतरी प्रतयोगिता में हितेंद्र ,विनोद व पंकज की टीम पहले स्थान और शुभम ,सागर व भुवन की टीम दूसरे स्थान पर रही।
पीपीटी प्रजेंटेशन में सागर व भुवन की टीम पहले और आशीष कौंडल दूसरे स्थान पर रहे । टंकण प्रतियोतिा में दिनेश सकलानी ने पहला स्थान हासिल कर बाजी मारी तो विनोद ने दूसरा स्थन झटका।चिऋकारी में परीक्षित पहले तो नीरज दूसरे स्थान पर रहा।अंग्रेजी में शीर्षक लेखन का खिताब अभिषेक चंदेल के नाम रहा जबकि हिंदी में दिनेश सकलानी ने ये खिताब जीता।
इस कार्यक्रम में मुख्य बतौर मुख्य अतिथि पहुंची कॉलेज की प्रिंसिपल उमा रणदेव ने विजेताओं को बधाई देते हुए उन्हें पुरस्कार वितरित किए।कार्यक्रम की अध्यक्षता विभाग के समन्वयक कुंवर दिनेश सिंह ने की।
(0)