शिमला। विधानसभा बजट सत्र में अक्सर शांत व विनोदप्रिय मिजाज के धनी स्पीकर बीबी बुटेल कई बार तल्ख् हुए और एक बार तो वो नेता प्रतिपक्ष प्रेमकुमार धूमल को बोल बैठे कि आप किसी की सुनना ही नहीं चाहते। विपक्ष ही नहीं सतापक्ष के सदस्यों की ओर भी स्पीकर बीच बीच में तल्ख होते रहे। प्रश्नकाल के दौरान भाजपा विधायक जयराम ठाकुर की ओर से टीडी राइट्स को लेकर पूदे प्रश्न पर जब पूरक प्रश्न होने नहीं रुके तो स्पीकर ने कहा कि वो अब और पूरक प्रश्न पूछने की इजाजत नहीं देंगे।
इस बीच भाजपा विधायक बोले की ये महत्वपूर्ण सवाल है। इस बीच नेता प्रतिपक्ष धूमल उठे और बोले की जिसका मूल प्रश्न होता है उसे दो पूरक प्रश्न करने का प्रावधान है। बुटेल ने कहा कि एक सवाल पर कितना समय लगना चाहिए। उन्होंने पूरक प्रश्न पूछने की इजाजत नहीं दिया। इससे ख्फा होकर धूमल समेत सारे भाजपा सदस्य नारेबाजी करते हुए सदन से बाहर चले गए। भाजपा सदस्य प्रश्नकाल समाप्त होने तक विपक्ष दीर्घा में स्पीकर के खिलाफ नारेबाजी करते रहे ।प्रश्नकाल के बाद भाजपा विधायक सदन में लौट आए।
सदन में हिमाचल प्रदेश सहकारी सोसायटी संशोधन विधेयक 2015 विधेयक के पास होने के बाद मुख्यमंत्री ने चर्चा के लिए खेल विधयेक सदन में रखा ।इस पर धूमल समेत भाजपा विधायकों सुरेश भारदवाज व बाकियों ने कहा कि उन्हें बिल की प्रति मिली ही नहीं है।स्पीकर ने कहा बिल की प्रति सभी सदस्यों के टेबल पर रखने का सारा ब्योरा सदन में रखा और कहा कि धूमल के पीएस के मांगने पर उन्हें बिल की प्रति मुहैया करा दी गई । यही नहीं उन्हें आवास पर बिल की प्रति मुहैया कराई गई।
धूमल ने आपति जाहिर की कि उन्हें बिल की प्रति मुहैया करा दी गई है इसके ये मायने नहीं है कि सभी विधायकों को बिल की प्रति मिल गई है और ये उनकी जिम्मेदारी नहीं है कि वो हर विधायक को बिल बांटता रहे। स्पीकर ने इस बावत अपनी सफाई दी और कहा कि ऐसा नहीं है। बिल की प्रति तो बीते रोज साढ़े दस बजे ही सभी विधायकों के टेबल पर रखवा दिया गया था।
भाजपा विधायकों को ये नागवार गुजरा कि स्पीकर धूमल के पीएस औरविधानसभा सचिवालय कर्मचारियों के बीच हुए संवाद को सदन में रख रहे है। भाजपा विधायक ने रणधीर शर्मा ने कहा कि आप वो संवाद भी सदन को बताएं जो उनके और सीएम के बीच होता है।इस बीच सदन में शोरगुल हो गया और सीएम वीरभद्र सिंह अपनी सीट पर खड़े होकर बोल उठे कि विपक्ष के विधायकों ने विपक्ष गैलरी में स्पीकर के खिलाफ अश्लील नारे लगाए हैं जो मान्य नहीं है।
सदन में एक बार तो स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह भी बोल उठे कि स्पीकर साहब आप भाजपा सदस्यों की ही सुनते है। आप हमारे भी स्पीकर है।यहांे भी देख लिया कीजिए। इससे पहले प्रश्न काल में कांगेस विधायक कुलदीप कुमार भी कुछपूरक सवाल करना चाहते थे । डनहें भी स्पीकर ने कहा कि अब हो गया ज्यादा प्रश्न नहीं है।स्पीकर पिछले एक अरसे से सदन में ज्यादा से ज्यादा प्रश्न लगे इस जददोजहद में है। बीते तीन चार दिन दिनों में वो ज्यादा प्रश्न लगाने में कामयाब भी हो रहे है। बहुत से विधायकों की ओर से शिकायत की गई थी कि उनके प्रश्न लगते ही नहीं। इसलिए स्पीकर सबके प्रश्न लगे इसे सुनिश्चित करने का प्रयास करते नजर आ रहे है। जिसकी वजह से वो आज सदस्योें के निशाने पर आ गए।
(0)