गुरदसापुर।1993 मुबंई बम धमाकों के आरोपी याकूब मेनन की फांसी की तारीख के नजदीक आने के साथ ही पंजाब के पाक सीमा के साथ लगते गुरदास पुर जिला में आंतकियों के हमले में गुरदास पुर के एसपी डिटेक्टिव बलजीत सिंह शहीद हो गए है।जबकि थाना दीनानगर के एसएचओ बुरी तरह से जख्मी हुए है। कई और पुलिस कर्मी भी जख्मी हुए है। सुबह साढ़े चार बजे से शुरू हुए आंतकियों के हमले में सात लोगों की मौत हो चुकी है। जिनमें दो होमगार्ड के जवान शामिल है। एसपी बलजीत सिंह ही इस आपरेशन की अगुवाई कर रहे थे। उनके सिर में गोली लगी व वो मौके पर ही शहीद हो गई।उन्हें अस्पताल में दाखिल किया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया है। पंजाब पुलिस ने शाम साढ़े चार बजे तक चारों आंतकियों को मार गिराया।
इससे पहले दोपहर एक बजे तक एक भी आंतकवादी को पकड़ा नहीं गया है। आंतकियों से लोहा लेने का काम पंजाब पुलिस ने अपने हाथ में लिया हुआ है।दोपहर बाद सेना भी साथ आ गई और दीनानगर थाने को चारों ओर से घेर लिया है।
आतंकवादी दीनानगर थाने के भीतर से लगातार गोलाबारी कर रहे हैं।आतंकवादियों ने यहां पर रेल पटरी उड़ाने की मंशा से पटरी पर पांच बम भी लगाए थे। लेकिन वो फटे नहीं।
केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने दावा किया है कि स्थिति काबू में है।हालांकि इस हमले ने केंद्रसरकार की खुफिया एजेंसियों व पंजाब सरकार को कटघरे में खड़े कर दिए है। हालांकि खुफिया एजेंसियों ने दावा किया है कि उसने पंजाब सरकार को खुफिया जानकारी दी थी।
लेकिन पंजाब के बुजुर्ग मुख्यमंत्री प्रकाश मंत्री बादल ने इस आंतकी हमले के लिए केंद्र सरकार को ही कटघरे में खड़ा कर दिया है।उन्होंने कहा कि कि अगर खुफिया जानकारी दी थी तो बार्डर को सील क्यों नहीं की । बादल ने कहा है कि पूरे बार्डर को सील किया जाना चाहिए । पंजाब के आईजी बार्डर ने कहा है कि आतंकवादी थाने की साथ वाली इमारत में है दोपहर डेढ बजे तक छह लोगों के मारे जाने की पुष्टि हो चुकी है व गोलीबारी जारी है।
पंजाब में बादल सरकार व भाजपा गठबंधन की सरकार है।
उधर, इस आतंकी हमले पर देश में सियासत तेज हो गई। कांग्रेस के नेता आनंद शर्मा ने इस हमले के लिए सुरक्षा में चूक को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि कश्मीर में पाक व आईएसके झंडे फहराए जाए रहे है।उन्होंने इसे खुफिया एजेंसी की विफलता भी बताया।जबकि केंद्रीय मंत्री वैंकया नायडू ने कांग्रेस से कहा कि वो इस मसले पर राजनीति न करे। गृहमंत्री ने स्थिति को काबू में बताया है।केंद्र सरकार ने कहा है कि वो आतंकवादियों का जिंदा पकडकर जानकारी चाहती है।
अभी ये पता नहीं है किये आंतकी फियादीन है या और कोई और।उधर,इस आतंकी हमले के बाद सारे देश में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। उधर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनीकेबिनेट के वरिष्ठ मंत्रियों के साथ बैठक की है।बैठक में गृह सचिव के अलावा और भी अफसर शामिल हुए है।
(2)