शिमला। आज जिला बिलासपुर के बरमाणा सीमेंट कारखाने में लगे ट्रक आपरेटरों के साथ मालभाडे को लेकर तीन घंटे तक चली वार्ता फेल हो गई। अदाणी प्रबंधन की ओर से आपरेटरों को 8.50रुपए प्रति किलोमीटर प्रति टन मालभाडा देने का प्रस्ताव दिया गया । जबकि आपरेटरों ने दस रुपए 20 पैसे के हिसाब मालभाडा लेने की बात रखी ।
दोनों पक्षों के बीच तीन घंटें के करीब वार्ता चली और मालभाडे और सीमेंट कारखाने को चलाने को कोई सहमति नहीं बनी। अब यह विवाद और ज्यादा उलझ गया हैं। बरमाणा में एससीसी सीमेंट कारखाने में तीन हजार से ज्यादा ट्रक हैं। ये ट्रक-ट्राले बरमाणा व जिला बिलासपुर में जगह –जगह पिछले 50 से ज्यादा दिनों से बिना काम के खडे हैं।
बिलासपुर ट्रक आपरेटर यूनियन के अध्यक्ष राकेश ठाकुर ने Reporters eye बातचीत में कहा कि वार्ता फेल हो गई हैं। अदाणी मौजूदा मालभाडे पर ढुलाई कराने को तैयार नहीं है और आपरेटरों को अदाणी के प्रस्तावित रेट पर काम करना घाटे का काम हैं। अदाणी प्रबंधन के साथ बाकी कई बिंदुओं पर भी वार्ता हुई व इनमें से कइयों पर सहमति बनी हैं। आज की वार्ता में आपरेटरों की ओर से वार्ता के लिए 21 सदस्य बैठक में गए थे ।
अब कल आपरेटरों की पंचायत बुलाई गई हैं आगामी रणनीति इसी बैठक में तय की जाएगी।
इससे पहले आज दोपहर को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने ऊना में दावा किया यह मसला दो चार दिनों में सुलझ जाएगा। लेकिन शाम को बरमाणा में जब वार्ता फेल हुई तो यह उम्मीद बुझ गई हैं।
दाडला में अदाणी के साथ कल वार्ता
उधर, दाडला में अदाणी प्रबंधन के अधिकारियों के साथ आपरेटरों की वार्ता कल के लिए निर्धारित की गई हैं। इसमें भी आपरेटरों के साथ मालभाडे को लेकर वार्ता होगी । दाडला में आठ नौ- ट्रक यूनियनें हैं। इन सभी के प्रतिनिधि कल अदाणी के साथ वार्ता में शामिल होंगे। वार्ता सफल हो पाएंगी इसे लेकर संदेह हैं।
(53)