शिमला। आम आदमी पार्टी की प्रदेश इकाई ने जिला शिमला की कमान ध्यान सिंह पथिक को सौंपी है जबकि युवा विंग का जिम्मा विनित शर्मा और लीगल सेल का प्रभार रोशन लाला ठाकुर को दिया है। जिला शिमाला की कार्यकारिणी की घोषणा आज पार्टी के प्रदेश संयोजक राजन सुशांत ने शिमला में पार्टी की बैठक के बाद की।
पार्टी के प्रवक्ता सुभाष चंद्र ने से जानकारी दी। आरटीआई सेल का संयोजक डीआर कश्यप व आईटी व सोशल मीडिया का जिम्मा इशान मेहता को सौंपा गया है।एस सी सेल का संयोजक संजय कुमार व पैंशनर सेल एन डी शर्मा के जिम्मे किया गया है।
किसान सेल का संयोजक जितेंद्र ठाकुर व सह संयोजकगौर प्रकाश् शंकर को बनाया गया है।लीगल सेल का संयोजक आर एल ठाकुर व संगठन विस्तार का संयोजक उमेश राणा को बनाया गया है। इसके अलावा राजेंद्र,यशपाल,नरेश कुमार,विपिन चंद्र व डीआर मंगल को कार्यकारिणी में लिया गया है।
(0)