शिमला। सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस कुरियन जोजेफ ने कहा कि हिमाचल में न्याय हासिल करने के लिए मुकदमे दायर करने वाले 90 प्रतिशत लोग अदालत तक व्यक्तिगत तौर पर पहुंच ही नहीं पाते।उन्होंने कहा कि इसकी बड़ी वजह लोगों का गरीब होना,कानूनी साक्षरता का अभाव औरप्रदेश की भौगोलिक स्थिति है। जस्टिस कुरियन आज यहां हाईकोर्ट के प्रशासनिक ब्लॉक को जनता को समर्पित करने केलिए यहां पहुंचे थे।उन्होंने कहा कि समाज में गरीबों को न्याय मिलना चाहिए। जसिटस कुरियन ने कहा कि जस्टिस डलीवरी सिस्टम ऐसा होना चाहिए जिसकी गरीबों तक पहुंच जस्टिस कुरियन हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रह चुके है।
इस मौके पर प्रदेश हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस ए एम खानविलकर ने कहा कि हाईकोर्ट में शुरू की गई नई तकनीकी जल्द न्याय दिलाने में सहायक होगी।
उदघाटन का सारा काय्रक्रम हाईकोर्ट की साइट पर लाइव दिखाया गया। इसमौके पर पंडित,इमाम,सिखग्रंथी,लामा और पादरी ने अपने-अपने धर्मों के मुताबिक मंत्रोंच्चारण कर इसब्लाक का उदघाटन किया।
कार्यक्रम में प्रदेश के लोकायुक्त लोकेश्वर पांटा, हाईकोर्ट के जस्टिस संजय करोल,कुलदीप सिंह, राजीव शर्मा डीडी सूद,डीसी चौधरी समेत बार सदस्यों और सेवानिवृत न्यायधीशों ने भी शिरकत की।
(0)