शिमला। भाजपा की ओर से खेले गए खेल के बीच प्रदेश में मची राजनीतिक हलचल को देखते हुए सदन में भाजपा की मुहिम को तबाह करने के लिए विधानसभा स्पीकर कुलदीप सिंह पठानिया ने सदन से नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर समेत 15 भाजपा विधायकों को सदन से निलंबित कर दिया हैं। इस तरह फोरी तौर पर वित विधेयक पर सुक्खू सरकार को कांग्रेस के कुछ विधायकों को साथ लेकर गिराने की भाजपा की मुहिम पर फिलहाल ग्रहण लगा दिया हैं।
उधर अपने निलंबन के विरोध में भाजपा विधायकों ने सदन में जमकर हंगामा किया और सदन में ही धरना दे दिया। इस पर स्पीकर ने इन विधायकों को मार्शल के सहारे सदन से बाहर कराने की कोशिश की तो भाजपा विधायकों ने तबीयत बिगड़ने की आड़ ले ली।
सदन के भीतर इस नजारे को देखते हुए डाक्टरों को सदन के भीतर बुलाना पड़ा। अब भाजपा विधायकों की तबीयत सच में बिगड़ी है या उन्होंने इसकी आड़ ली है। फिलहाल कांग्रेस विधायकों की ओर से पाला बदल कर भाजपा के संग जाने के बावजूद अभी तक सुक्खू सरकार बची हुई हैं। इससे पहले स्पीकर ने बीते रोज कटौती प्रस्ताव के दौरान गैर हाजिर रहे पांच विधायकों को भी सदन से निलंबित कर दिया था।
सदन में आज या कल वित विधेयक पेश होना है यानी बजट पास होना है। अगर इस विधेयक वर मतदान होता है और सरकार हार जाती है तो सुक्खू सरकार गिर जाएगी। जयराम ठाकुर और उनका कुनबा पूरी ताकत के साथ सरकार को गिराने पर गया हैं। लेकिन स्पीकर पठानिया ने भाजपा विधायकों को सदन से निलंबित कर सुक्खू सरकार को बचाने का रास्ता निकाल दिया हैं।
चूंकि भाजपा विधायकों की ओर से सदन में हंगामा किया जा रहा था तो जिस तरह से लोकसभा में स्पीकर ओम बिड़ला विपक्ष के सांसदों को निलंबित कर देते थे उसी तरह का कदम पठानिया ने भी उठाया हैं।
अब भाजपा को सरकार बचाने की इस मुहिम का जवाब ढूंढना हैं।
(49)