शिमला।ऊना के बाबा बड़भाग सिंह गुरु दवारा में मत्था टेकने के बाद वापस लौट रहे पंजाब के तरनतारन जिले के श्रद़धालुओं से भरे एक ट्रक के सड़क के नीचे लुढ़क जाने इसमे सवार 6 लोगों की मौत हो गई है जबकि 31घायल है।गंभीर रूप सात घायलों को ऊना के जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया है। बाकी जख्मी लोगों का इलाज अंब के अस्पताल में चल रहा है।
डीएसपी अंब मदनलाला ने कहा कि ये लोग मैड़ी मेले में भाग लेकर वापस जा रहे थे। मैड़ी के पास डंगा कच्चा होनेकी वजह से ट्रक पलट गया और20-30 मीटर नीचे जा पहुंचा।मृतकों में एक महिला व तीन पुरूष शामिल है।बाद में दो और घायलों की मौत हो गई।
हादसे की जानकारी मिलते ही एसपी ऊना अनुपम शर्मा पूरे लाव लश्कर के साथ मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य का जायजा लिया।
एसपी ऊना अनुपम शर्मा ने कहा कि डब्बल डेकर ट्रक में 50 के करीब यात्री सवार थे।सात को गंभीर चोटे आई है।
(0)