शिमला। कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी के राज्य सचिवालय ने भाजपा सांसद व हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर की एचपीसीए के आजीवन सदस्यों की सूची जारी करते हुए सरकार से मांग की है कि इस बात की जांच की जाए कि ये सदस्य कंपनी के है या सोसायटी के ।सूची का हवाला देते हुए उन्होंन आरोप लगाया ये सदस्य भाजपा के नेता हैं या फिर उनके रिश्तेदार हैं।
माकपा के सचिवालय सदस्य व डिप्टी मेयर टिकेंद्र पंवर ने कहा कि एचपीसीए के आजीवन सदस्यों और बिल्डर्स कंपनियों के बीच गठजोड़ रहा है।सूची में कुछ तो वो नाम हैं जिन्होंने धर्मशाला के खेल मैदान का निर्माण किया है।
’माकपा ने कहा है कि 25 आजीवन सदस्यों में जिन्हें वोटिंग अधिकार भी हैं में एक अमर नाथ शर्मा का नाम है जो कि अब जिन्दा नहीं हैं जो कि एएनएस कम्पनी के मालिक थे।उन्होंने खुलासा किया कि यह वही कम्पनी है जिसने धर्मशाला के खेल मैदान का निर्माण किया है।उनके बेटे अश्विनी शर्मा भी सूची में इसी तरह 25 में से 2 की मौत हो चुकि है। बचे 23 में से 15 ऐसे है जो कि गैर हिमाचली है या जिनका पता हिमाचल से बाहर का है।
सूची में 6 लोग जालंधर से है।65 प्रतिश्त एचपीसीए सदस्य गैर हिमाचली है।माकपा ने सरकार से एचपीसीए पर धोखाधड़ी व जालसाजी के मुकदमे दायर करने की मांग की है।।उन्होंने सरकार को चेताया कि अगर इस घपले पर पर्दा डालने की कोशिश की गई तो सरकार को बख्शा नहीं जाएगी।
एचपीसीए मामले में राज्य विजीलेंस व एंटी करप्शन ब्यूरो ने पहले ही मामला दर्ज किया हुआ है।
(0)