शिमला।हिंसा की किसी बड़ी वारदात के बगैर प्रदेश भर के 108 निजी व सरकारी कॉलेजों व विवि में संपन्न हुए केंद्रीय छात्र संघ चुनावों में राजधानी में केवल संजौली कॉलेज में जीत हासिल कर पाई है।
हिमाचल प्रदेश विवि में एसएफआई ने चारों सीटों पर कब्जा कर दोबारा इतिहास रचा है। उधर,पूर्व मुख्यमंत्री प्रेमकुमार धूमल के जिला में भी एसएफआई ने अधिकांश् जगहों पर परचम लहराया है।
एसएफआई ने हमीरपुर व बडसर कालेजों में चारो सीटों पर जीत हासिल की।सुजानपुर और नादौन में भी तीन तीन सीटें जीती।जबकि भोरंज में एबीवीपी ने क्लीन स्वीप किया व चकमोह कालेज में तीन सीटों पर कब्जा जमाया ।एक सीट सुजानपुर में भी जीती।एनएसयूआई को नादौन कालेज में केवल एक सीट मिली।
एचपीयू में एसएफआई के राजन हारटा ने अध्यक्ष पद के लिए 1044 वोटें लेकर एबीवीपी के नवनीत कौशल को 193 वोटो से हराया।उपाध्यक्ष पर गोपाल सिंह ने 942 वोट लेकर पांच वोटोंसे जीत हासिल की।
महासचिव के पद पर पीयूष सेवाल 1054 वोट लेकर 247 वोटों से जीत हासिल की जबकि ज्वाइंट सचिव के पद पर मोनिका ने 1054वोट लेकर 287मतों से कब्जा जमाया।
शिमला में आरकेएमवी व इवनिंग कॉलेज में एसएफआई ने परचम लहराया है। कोटशेरा कॉलेज में एबीवीपी ने चारों सीटों पर कब्जा जमाया है। संस्कृत कालेज फागली में अध्यक्ष की सीट पर एसएफआई तो बाकी की तीन सीटों पर एबीवीपी ने कब्जा जमाया है।सुन्नी व कोटखाई कॉलेजों में एनएसयूआई जबकि डीएवी कॉलेज ठियोग में एबीवीपी के पैनल ने जीत हासिल की है।
रोहड़ू के सीमा कॉलेज में वाइस प्रसिंडेट के पद पर एनएसयूआई तो बाकी की तीन सीटे एबीवीपी ने कब्जाई है। सावड़ा के सरस्वती नगर कॉलेज में ज्वाइंट सेके्रटरी की सीट को छोड बाकी तीनों सीटों पर एसएफआई ने कब्जा जमाया है। ज्वाइंट सेक्रेटरी की सीट एनएसयूआई के खाते में गई है। नेरवा कॉलेज में एबीवीपी ने क्लीन स्वीप किया है। रामपुर में पूरेपैनल पर एनएसयूआई ने कब्जा जमाया।जबकि जिला किन्नौर में गवर्नमेंट कॉलेज किन्नौर में भी एनएसयूआई ने परचम लहराया है। परिणाम घोषित होने के बाद जीते छात्र संगठनों ने जमकर जश्न मनाया और रैलियां निकाली ।
कड़ी सुरक्षा के बीच हुए केंद्रीय छात्र संघ चुनाव में विवि में 65 प्रतिशत वोटिंग हुई है। प्रदेश विवि प्रशासन ने कैंपस में छात्रसंगठनों के बीच हिंसक टकराव न हो इसलिए सोमवार को छात्रों को छुटटी देने की घोषणा की है।आम तौर पर जिला शिमला में चुनाव शांतिपूर्ण रहे।
ऊना जिला के बंगाणा कॉलेज में तीन सीटों पर एबीवीपी व एक सीट पर एनएसयूआई ने जीत हासिल की है।ऊना, बीटन व अंब कॉलेज में एनएसयूआई व भटोली कॉलेज में एसएफआई और एनएसयूआई ने दो दो सीटों पर कब्जा जमाया है।
जिला चंबा में चंबा व बनीखेत में एनएसयूआई ने जीत हासिल की है। जबकि तीसा काजेल में एबीवीपी,चवाड़ी ती सीटों पर एसएफआई और एक सीट पर एनएसयूआई ने जीत हासिल की है।भरमौर में तीन सीटें एनएसयूआई और एक सीट एबीवीपी ने जीती है।
जिला सिरमौर में नाहन कालेज में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष की सीट पर एसएफआई व बाकी दो सीटों पर एबीवीपी ने कब्जा जमाया है।संस्कृत कालेज संगड़ाह में एबीवीपी जबकि राजगढ़ और शिलाई में एनएसयूआई के पैनल विजयी हुए है।पांवटासाहिब मे एनएसयूआई,हरिपुरधार कालेज में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के पद पर एनएसयूआई व बाकी की दो सीटे एसएफआई के कब्जे में गई ।
जिला कुल्लू में हरिपुर डिग्री कॉलेज में एबीवीपी,बंजार डिग्री कालेज में एसएफआई और एनएसयूआई ने अध्यक्ष व महासिचव की सीट पर कब्जा जमाया जबकि बाकी दो सीटें एबीवीपी के खाते में गई।आनी में एनएसयूआई तीन व एबीवीपी ने एक सीट जीती,कुल्लू डिग्री कॉलेज में एसएफआई और एनएसयूआई ने अध्यक्ष व महासचिव की सीट पर कब्जा जमाया तो बाकी की दो सीटे एनएसयूआई और एबीवीपी ने जीती।
जिला मंडी में डिग्री कॉलेज मंडी में एनएसयूआई ने तीन व एबीवीपी ने एक सीट जीती।लंबाथाच,सुंदरनगर व बासा कॉलेज में एबीवीपी ने परचम लहराया तो जोगेंद्रनगर और सरकाघाट में एसएफआई और पधर कॉलेज में एनएसयूआई ने कब्जा जमाया है।
सोलन डिग्री कालेज में एबीवीपी ने महासचिव की सीट को छोड़ बाकी की तीन सीटों पर कब्जा जमाया।महासचिव की सीट पर एसएफआई ने जीत हासिल की। अर्की व सबाथू कालेजों में एनएसयूआई ,नालागढ़ डिग्री कालेज और संस्कृत सोलन में एनएसयूआई ने तीन सीटें व एबीवीप ने एक सीट पर कब्जा जमाया है।
जिला बिलासपुर में बिलासपुर डिग्री कालेज में तीन सीटों पर एबीवीपी व एक सीट पर बिलासपुर स्टूडेंटस एसोसिएशन ने एक सीट जीती।झंडुता और घुमारवीं में तीन व एनएसयूआई ने एक सीट जीती।एनएसयूआई ने संस्कृत कॉलेज व डिग्री कॉलेज नैनादेवी में दो-दो सीटों पर कब्जा जमाया।
जिला कांगड़ा के 23 कालेजों में से एनएसयूआई ने 11 व एबीवीपी ने सात कालेजों में परचम फहराया।एसएफआई केवल दो कालेजों में जीत पाई है।
रीजनल सेंटर धर्मशाला व कालेज में भी एनएसयूआई ने जीत हासिल की।जबकि गवर्नमेंट पोस्ट ग्रेजुएट कालेज धर्मशाला में एबीवीपी ने परचम लहराया।
शाहपुर,नगरोटा-बगवां,थुरल,नौरा,ज्वालामुखी,जयसिंहपुर,डीएवी कालेज कांगड़ा,पंडित अनत राम मेमोरियल कॉलेज,चंद्रधर शर्मा कालेज हरिपुर में एनएसयूआई ने फतह हासिल की है।
एबीवीपी ने पंडित संतराम गवर्नमेंट कॉलेज,बैजनाथ,बिक्रम बतरा गवर्नमेंट कालेज पालमपुर,आर्या गवर्नमेंट कॉलेज नूरपुर,गवर्नमेंट कॉलेज इंदौरा,ढलियारा,फकरुदीन पब्लिक कालेज,मंड मियानी कालेज में कब्जा जमाया है
एसएफआई ने बजीर राम सिह कालेज देहरी में अध्यक्ष,उपाध्यक्ष व महासचिव के पद पर कब्जा जमाया जबकि बैजनाथ कालेज में एक सीट पर जीत हासिल की है।केएलबी गर्ल्ज कालेज में आजाद प्रत्याशियों ने कब्जा जमाया।
(1)