शिमला। पावर कारपोरेशन के चीफ इंजीनियर विमल नेगी की मौत के मामले में आज स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम का गठन कर दिया गया हैं। इस टीम के मुखिया एएसपी मुख्यालय होंगे व फारेसिंक विशेषज्ञों को भी शामिल किया गया हैं।
जांच एसपी शिमला संजीव गांधी के सुपरविजन में होंगी।समझा जा रहा है कि शुरूआती जांच में पुलिस को कुछ सुराग हाथ लग गए है जो फारेसिंक विशेषज्ञों को शामिल किया हैं।
बहरहाल , पुलिस को दिवगंत नेगी के शव की पोस्टमार्टम रपट का इंतजार हैं। रपट को डाक्टरों ने अभी अंतिम रूप नहीं दिया हैं। हालांकि अब तक पोस्टमार्टम रपट आ जानी चाहिए थी।
एसपी शिमला संजीव कुमार गांधी के मुताबिक अभी एम्स से पोस्टमार्टम रपट नहीं मिली हैं। उसी का इंतजार किया जा रहा हैं।
याद रहे नेगी का शव भाखड़ा बांध में शहतलाई के करीब मिला था व पुलिस उनके शव को कब्जे में लेकर एम्स में पोस्टमार्टम के लिए ले गई थी। लेकिन अब तक पोस्टमार्टम की रपट न आने से नेगी के करीबी तरह तरह के संदेह भी जता रहे हैं। कहा जा रहा है कि जिस दिन शव को एम्स में पहुंचाया गया वहां पर कारपोरेशन के अफसर पहुंच गए थे। ऐसे में वो सीबीआइ जांच की मांग को लेकर आगे बढ़ रहे हैं। लेकिन अभी तक कोई फैसला नहीं लिया गया हैं।
उधर, पुलिस ने इस मामले में आइएएस हरिकेश मीणा के बयान दर्ज कर लिए है या नहीं ये साफ नहीं हो पा रहा है। वो परिवार के साथ राजस्थान चले गए हैं । उन्हें कारपोरेशन का चालक चंडीगढ़ छोड़ कर आया हैं।
उधर, इस मामले में अतिरिक्त मुख्य सचिव ओंकार शर्मा को भी जांच सौंपी गई हैं।
(59)