शिमला।राज्यसभा चुनावों में क्रास वोटिंग करने वाले नौ विधायक किन–किन कंपनियों के हेलिकाप्टरों में शिमला से पंचकूला व चंडीगढ से देहरादून घूमे थे पुलिस ने उसका चिटठा भी एकत्रित कर लिया हैं।हालांकि इन कंपनियों को भुगतान किसने किया है इसका अभी पुलिस पता नहीं लगा पाई हैं। इन नौ विधायकों में छह कांग्रेस के व तीन आजाद विधायक शामिल थे। इन छह कांग्रेस विधायकों को अब भाजपा ने टिकट देकर चुनाव मैदान में उतार दिया है।
पुलिस के मुताबिक 28 फरवरी को पवन हंस व ग्लोबल वेक्ट्रा हेलिकार्प के हेलिकाप्टर में ये सभी नौ विधायक राजेंद्र राणा,इंद्र दत लखनपाल,आशीष शर्मा, सुधीर शर्मा, होशियार सिंह,देवेंद्र भुटटो,चैतन्य शर्मा,रवि ठाकुर और के एल ठाकुर वहां उतरे व चढ़े थे। याद रहे 27 फरवरी को क्रास वोटिंग करने के बाद ये विधायक शिमला से पंचकूला चले गए थे व दूसरे दिन 28 फरवरी को बजट सत्र में भाग लेने आए थे।
कांग्रेस का आरोप है कि ये सब वित विधयेक पर ही सरकार गिराने जा रहे थे लेकिन स्पीकर कुलदीप पठानिया ने भाजपा के 15 विधायकों को निलंबित कर दिया था तो सरकार बच गई थी।
ये विधायक इसी दिन हेलिकाप्टर से पंचकूला चले गए थे। पुलिस ने दावा किया है कि उसने जुब्ब्ड़हटटी एयरपोर्ट से सीसीटीवी फुटेज हासिल कर ली है । इसके अलावा पवन हंस व ग्लोबल वेक्ट्रा हेलिकार्प को तीन बार भुगतान किसने किया इस बावत तीन बार नोटिस भी जारी किया जा चुका है लेकिन ये कंपनियां कान नहीं धर रही है और कोई रिकार्ड मुहैया नहीं करवा रही है।यही नहीं पुलिस की टीम दिल्ली भी जा चुकी है।
पुलिस ने ये सभी आठ मार्च को ललित होटल छोड़कर देहरादून किस हेलिकाप्टर में गए थे ये भी पता लगा लिया हैं। पुलिस जांच के मुताबिक ये विधायक चंडीगढ़ से देहरादून के लिए वीएसआर वैंचर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के हेलिकाप्टर में गए थे।इस कंपनी ने पुलिस को बताया है कि उस हेलिकाप्टर को विंडबार्न एयर प्राइवेट लिमिटेड ने किराए पर लिया था व भुगतान भी उसे ने किया था। लेकिन विंडबार्न एयर प्राइवेट लिमिटेड की ओर से अभी तक कोई भी जानकारी मुहैया नहीं कराई गई हैं।ये सब तथ्य पुलिस ने हाईकोर्ट में एक अप्रैल को हुई सुनवाई के दौरान रखे थे।
अब ये मामला दिलचस्प हो गया है। उधर,आजाद विधायक आशीष शर्मा और पूर्व आइएएस अधिकारी राकेश शर्मा ने इस एफआइआर को ही रदद करने की मांग को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर कर रखी हैं।
(59)