शिमला।शिमला बार एसोसिएशन ने नेशनल लीगल सर्विस अथारिटी (नाल्सा) के महीने के हर दूसरे शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित करने के फरमान के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। शिमला बार एसोसिएशन ने आज शुक्रवार को जिला अदालत का बहिष्कार किया और साथ ही एलान किया कि एक सप्ताह के भीतर अगर इस फैसले का वापस नहीं लिया तो बार एसोसिएशन हड़ताल पर चली जाएगी। इसके साथ बार एसोसिएशन ने धमकी दी कि अगर उनकी मांग को गंभीरता से नहीं लिया गया तो लीगल सर्विस अथारिटी से जुड़े वकील इस्तीफा दे देंगे।
बार एसोसिएशन शिमला के अध्यक्ष वीरेंद्र शर्मा ने एलान किया कि अगर ये फरमान वापस नहीं हुआ तो आगे जो भी लोक अदालतें आयोजित की जाएंगी उनका वकील बहिष्कार करेंगे। उन्होंने कहा महीने का दूसरा शनिवार अवकाश का दिन होता है। इसकी वजह से उनका दिन बेकार चला जाएगा। इसलिए लोक अदालतें कार्य दिवस के दिन आयोजित की जाए।
उन्होंने कहा कि इस तरह के फरमान वकीलों का शोषण करने वाले है। शर्मा ने जिला अदालत में एसोसिएशन के जनरल हाउस में कहा कि हाउस ने आज प्रस्ताव पास कर नाल्सा और जिला सेशन जज जो जिला लीगल सर्विस अथारिटी के अध्यक्ष भी है को भेज दिया है।
शर्मा ने कहा प्रदेश के सभी जिलों की बार एसोसिएशनों से विचार कर आगे की रणनीति तय की जाएगी।
कंटेंट व फोटो- आर एल ठाकुर
विधि संवाददाता
(0)