शिमला। हिमाचल प्रदेश से भाजपा के वरिष्ठ नेता शांता कुमार की राज्यसभा सीट के खाली होने पर कांग्रेस पार्टी की ओर से पार्टी अभी तक आधिकारिक तौर पर प्रत्याशी ही घोषित नहीं हुआ है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक पार्टी के बड़े नेता इस सीट के लिए पार्टी अध्यक्ष सुखविंदर सुक्खू, हर्ष महाजन ,हर्ष वर्धन, विपल्व ठाकुर पर दांव लगाने जा रहे है। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह हर्षमहाजन के पक्ष में है तो हर्षवर्धन आनंद शर्मा के जरिए अपना जुगाड़ फिट करने में लगे है। पूर्व सांसद विपल्व ठाकुर का पहले से ही आलाकमान से जुगाड़ है सुक्खू भी इस रेस में काफी आगे है।वो पिछले कई दिनों से दिल्ली में जमे है और उन्होंने अपनी स्थिति काफी मजबूत की है।
उधर एक बेहद अप्रत्याशित नाम दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री व सोनिया की करीबी शीला दीक्षित का नाम भी लिया जा रहा है। बताया जा रहा है कि आलाकमान उन्हें किसी तरह राज्यसभा में भेजना चाहता है। लेकिन उनकी दावेदारी के खिलाफ पार्टी के नेता उतर गए है। पार्टी के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने कहा कि अगर शीला दीक्षित को उतारा गया तो आगामी लोकसभा चुनाव में गलत संदेश जाएगा।
पार्टी अध्यक्ष सुखविंदर सिंह हमीरपुर से है व वहां पर पार्टी को धूमल परिवार के वर्चस्व को तोड़ना है। ऐसे में उनके समर्थक दलील दे रहे है कि अगर सुक्खू को राज्यसभा भेज दिया जाता है तो इसका पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी को लाभ मिलेगा। इसके अलावा आलाकमान का फरमान महीने में कई बार दिल्ली आने के लिए जारी हो जाता है अगर वो राज्यसभा सदस्य होंगे तो उन्हें कम मुश्किलें आएंगी और पार्टी के दिशा निर्देशों को सही तरीके से अमलीजामा पहना सकेंगे। इससे पहले विपल्व ठाकुर भी राज्यसभा सदस्य रहते पार्टी अध्यक्ष रह चुकी है।
पार्टी प्रवक्ता रेश चौहान ने कहा कि अभी किसी के नाम पर विचार नहीं हुआ है। आगामी दो -तीन दिनों के बाद प्रत्याशी का नाम घोषित होगा।
भाजपा ने भी नहीं खोले है अभी पते
राज्यसभा सीट पर भाजपा की ओर से भी प्रत्याशी खड़ा किया जाएगा पार्टी ने ये अभी तय नहीं किया है। हालांकि भाजपा प्रत्याशी की जीत की संभावना नहीं है। पार्टी अध्यक्ष सतपाल सत्ती ने कहा कि इस मसले पर राष्ट्रीय नेताओं से विचार विमर्श किया जाएगा उसके बाद तय होगा कि प्रत्याशी खड़ा करना है या नहींहै। उन्होंने कहा कि प्रत्याशी खड़ा नहीं करना है इसका अंतिम फैसला नहीं हुआ है।
चुनाव आयोग ने 21 जनवरी से इस एक सीट के लिए चुनाव प्रक्रिया शुरू करने का एलान कर दिया है।
(0)