शिमला। कंडक्ट र भर्ती प्रश्न पत्र लीक मामले की जांच करने के लिए पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ने डीआइजी क्राइम बिमल गुप्ता की अध्यकक्षता में सात पुलिस अधिकारियों का एक विशेष जांच दल का गठन किया है। इन पुलिस अधिकारियों को अलग-अलग जिलों से एसआइटी में शामिल किया गया है। पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ने कहा कि एसआइटी इस प्रश्नापत्र लीक मामले में सांगठनिक गिरोह या समूह की कोई भूमिका तो नहीं है इस बात को सुनिश्चिरत करेगी।
इसके अलावा ये एसआइटी परीक्षा के आयोजन में कोई अनियमितता या खामी तो नहीं थी यह भी खंगालेंगी।
डीआइजी क्राइम बिमल गुप्ताी की अध्यकक्षता में गठित इस सात सदस्यीलय एसआइटी में एसपी कांगड़ा विमुक्ता रंजन,एसपी शिमला मोहित चावला,एसपी साइबर क्राइम संदीप धवल,एसपी सीआइडी इंटेलिजेंस संदीप भरदवाज के अलावा एएसपी सोलन अशोक कुमार,डीएसपी हमीरपुर रेणु कुमारी डीएसपी मंडी करण सिंह गुलेरिया को शामिल किया गया है।
कुंडू ने कहा इस मामले में अभी तक तीन आरोपियों को गिरफतार किया गया है।इनमें रोहड़ू के गांव बताडी के लक्कीर शर्मा व उनके भाई सन्नीए शर्मा के अलावा कांगड़ा के ज्वा़ली के गांव बोहरका के मनोज कुमार को गिरफतार किया है। लक्की शर्मा व सन्नीि शर्मा दोनों सगे भाई है।
लक्कीा ने परीक्षा के दिन परीक्षा केंद्र में मोबाइल ले जाकर प्रश्न्पत्र की तस्वी्र खींच ली थी और अपने भाई सन्नीर के मोबाइल पर भेज दी थी। कांगड़ा में ये प्रश्न पत्र सोशल मीडिया तक पहुंच गया था और वायरल हो गया था।
इस मसले पर पुलिस ने अब तक जुबान बंद ही रखी थी लेकिन आज पुलिस महानिदेशक ने एसआइटी गठित कर दी है।हालांकि इतने अधिकरियों की एसआइटी गठित करना अपने आप में दिलचस्प है।
कुंडू ने इससे पहले फर्जी डिग्री कांड भी 19 सदस्यी य पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की एसआइटी गठित कर रखी है। कुंडू का काम करने का ये नया और दिलचस्पि अंदाज है।
(2)