मुंबई । शेयर बाजार में कुछ दिनों से चली आ रही गिरावट अब थमती हुई दिख रही है। निफ्टी 17000 के ऊपर बंद होने से निवेशकों में एक बार फिर से बुल रन की उम्मीद दिख रही है। वहीं सेंसेक्स 57000 के ऊपर बंद हुआ । हलांकि आज बाजार में थोड़ी बिकवाली देखने को मिली जिस वजह से बाजार लाल रंग में बंद हुआ।
आईटी सेक्टर के शेयर्स में आज तेजी का रुख रहा और इसका सूचकांक 0.98 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ । सेंसेक्स और निफ्टी में आज एचसीएल टेक के शेयर में काफी अच्छी बुल रैली देखने को मिली । इसके दामों में 37.75 रुपए का इजाफा होते दिखा। टेक महिंद्रा के दामों में 2.38 प्रतिशत का बढ़त देखने को मिली । वहीं तीसरे नंबर पर इंश्योरैंस सेक्टर की कंपनी एसबीआई लाइफ इंश्योरैेंस रही इसके शेयर के दामों में 2.02 प्रतिशत की तेजी रही ।
सबसे ज्यादा बिकवाली का असर ग्रासिम के शेयर्स पर दिखा । इसके दाम 2.93 प्रतिशक की गिरावट के साथ बंद हुए । पब्लिक सैक्टर की कंपनी एनटीपीसी से शेयर्स के दामों में 2.65 की कमी देखी गई।
मिडकैप और स्मॉलकैप सेक्टर में भी बिकवाली देखने को मिली है। निफ्टी स्मॉलकैप में 1.05% और निफ्टी मिडकैप में 0.52% की गिरावट देखी गई। बैंकिंग शेयरों में भी दबाव देखने को मिला । रियल्टी, बैंकिंग, पावर, फार्मा और ऑटो शेयरों पर वीक एंड की वजह से बिकवाली का दबाव देखने को मिला है। IT छोड़ सभी इंडेक्स सेक्टर में गिरावट रही है।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 190.97 अंक यानी 0.33 फीसदी की कमजोरी के साथ 57,124.31 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी 68.85 अंक यानी 0.40% की कमजोरी के साथ 17,003.75 के स्तर पर बंद हुआ है।
(13)