शिमला। प्रदेश में बेशक कांग्रेस की सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार को आए हुए दस महीने से ज्यादा का समय हो गया है लेकिन सरकारी मशीनरी पूर्व की भाजपा सरकार व भाजपा नेताओं के लिए ही काम कर रही है। ये संगीन इल्जाम नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के चुनावी हलके जंजैहली के वामपंथियों ने लगाएं हैं।
वामपंथी पार्टी माकपा की क्षेत्रीय कमेटी बाली चौकी ने सरकारी कर्मचारियों की ओर से कार्यालय से आदेश करते हुए स्वयं सहायता समूह व महिला मंडलों को भाजपा की रैलियों में बुलाना की कड़े शब्दों में निंदा करती है।
कमेटी ने इल्जाम संगीन इल्जाम लगाया है कि प्रदेश में आजकल कांग्रेस की सरकार है परंतु विभिन्न विभागों में कार्यरत कर्मचारी अभी भी खुलकर भाजपा के लिए काम कर रहे हैं और सरकारी तंत्र का दुरुपयोग करते हुए भाजपा के लिए सरकारी धन और बल का दुरुपयोग कर रहे हैं।
माकपा लोकल कमेटी सदस्य शकुंतला देवी व सचिव महेंद्र राणा ने खुलासा करते हुए कहा कि बीते रोज बाली चौकी में पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर यानी भाजपा की रैली थी। खंड विकास कार्यालय से विभिन्न स्वयं सहायता समूहों को खंड कार्यालय में आने का निमंत्रण दिया गया जबकि असल में खंड विकास कार्यालय के नाम पर महिलाओं को भाजपा की रैली के लिए बुलाया गया था।
बीते रोज भाजपा की ओर से मेरी माटी मेरा देश नामक कार्यक्रम के तहत क्लश यात्राएं निकाली गई। इस कार्यक्रम में शामिल होने के स्वयं सहायता समूह और महिला मंडलों को बीडीओ कार्यालय के एक कारिंदे ने वाटसएप पर संदेशा भेज दिया।इस वाटसएप संदेश का स्क्रीन शॉट भी लोगों ने अपने पास रखा लिए हैं।
शंकुतला व राणा ने कहा कि माकपा सरकारी तंत्र की ओर से एक पार्टी विशेष के लिए काम करने पर गहरी चिंता व्यक्त करती है और साथ ही कांग्रेस सरकार की लापरवाही और पंगु तंत्र पर भी चिंता प्रकट करती है। यही नहीं सरकारी तंत्र का पैसा इस्तेमाल करते हुए यह लोग राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन का पैसा कांग्रेस सरकार की नाक के नीचे भाजपा की पैंठ बढ़ाने के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं। इन दोनों ने यह संगीन इल्जाम भी लगाया कि भाजपा और आरएसएस से जुड़े लोगों को राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की ट्रेनिंग के लिए भेजा जा रहा है ।
अगर वामपंथियों के ये इल्जाम सही है तो कांग्रेस की सुक्खू सरकार को यह पूरी तरह से कटघरे में खड़ा कर देते हैं।
इन दोनों वामपंथी नेताओं ने कहा इस तरह की हरकतों पर सुक्खू सरकार का कोई अंकुश नहीं है। साथ ही इन्होंने सुक्खू सरकार से मांग की कि इस तरह की कारगुजारियों पर रोक लगाई जाए
इन्होंने भाजपा से जुड़े हुए कर्मचारियों को भी अगाह किया कि वह सरकारी तंत्र का पैसा भाजपा की जनता में पैंठ बढ़ाने के लिए इस्तेमाल न कर लोगों की सुविधा के लिए इस्तेमाल करे ।
(45)