शिमला/ धर्मशाला। राज्य सतर्कता व भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की धर्मशाला इकाई ने नूरपूर की ब्रांडा पटवार सर्कल की पटवारिन को दो हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ दबोच लिया हैं।
एसपी विजीलेंस कांगड़ा बलबीर सिंह ने कहा कि पटवारिन नूरपूर के पुष्पेंद्र से उसकी जमीन की निशानदेही की रपट की एवज में दो हजार रुपए की रिश्वत मांग रही थी। विजीलेंस ने जाल बिछाया और उसे पटवारखाने में दो हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ दबोच लिया।
अरुणा कुमारी के खिलाफ विजीलेंस ने भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम की धारा 7 के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी हैं।
(47)