शिमला। पूर्व की जयराम सरकार में सचिवालय में क्लर्कों के 82 पदों की भर्ती के लिए लिया गया पेपर भी लीक हुआ था। विजीलेंस ने आज शनिवार को इस मामले में ऊना निवासी एक ढाबा मालिक के खिलाफ धारा 420 और 120 बी के तहत एफआइआर दर्ज की हैं। यह व्यक्ति हमीरपुर में ढाबा चलाता हैं।
विजीलेंस एसपी राहुल नाथ की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक विजीलेंस के हमीरपुर पुलिस स्टेशन में विजीलेंस ने ऊना के ढूंढला गांव के सोहन सिंह के खिलाफ यह एफआइआर दर्ज की है। सोहन सिंह का हमीरपुर के पक्का बड़ोह में ढाबा हैं।
इन 82 पदों के लिए 24 मई 2022 को आवेदन मांगे गए थे और 18 सितंबर को लिखित परीक्षा हुई थी। इसके बाद 21 अक्तूबर को लिखित परीक्षा का परिणाम निकाल दिया गया था।
विजीलेंस के मुताबिक लिखित परीक्षा में 57 हजार 710 परीक्षार्थी बैठे थे व 897 युवाओं ने परीक्षा पास की थी।इसके बाद 265 युवाओं को टाइपिंग टेस्ट के लिए बुलाया गया था। इसके बाद 82 युवाओं की सूची तैयार कर ली गई थी।
लेकिन अभी तक इन युवाओं को ज्वाइंनिंग लेटर नहीं दिया गया था।
आज विजीलेंस ने एफआइआर दर्ज कर ली हैं। हालांकि आरोपी को अभी गिरफतार नहीं किया गया हैं। जानकारी के मुताबिक इस मामले में भ्ी पैसों का लेनदेन हुआ है। सोहन सिंह को इससे पहले भी पेपर लीक मामले में गिरफतार यिका जा चुका हैं।
याद रहे इससे पहले विजीलेंस ने 22 मार्च को ट्रैफिक इंस्पेक्टरों की परीक्षा के पेपर लीक मामले में एफआइआर दर्ज की थी।
(29)