हमीरपुर। जिला की दो पंचायतों कंडरोला प्लासी के पूर्व प्रधान रतन चंद एवं बधानी पंचायत की वर्तमान प्रधान मधुबाला पर मनरेगा में धांधलियां बरतने के आरोपों के मामले में विजीलेंस ने रिकार्ड तलब किया है।इस मामले में एक नेता ने जमकर अपने रसूख का इस्तेमाल कर मामले को दबाने में पूरी ताकत लगा दी थी।लेकिन गांव वालों के लिए आरटीआई रामबाण साबित हुई और इस नेता की सारी रसूखदारी तबाह कर दी।
गांववासियों ने आरटीआई के तहत सूचना लेकर खुलासा किया मनरेगा के तहत ऐसे कार्य कागजों में हो गए जो जिनका जमीन पर कोई नामोनिशान ही नहीं है।कई रास्तों के निमार्ण करने से पहले ही मुरम्मत किया हुआ दर्शाया गया है एवं कई रास्तों की मुरम्मत समय से काफी पहले की हुई दर्शाई गई है। बधानी पंचायत में तो फर्जी दिहाडि़या लगाने का आरोप है। अब विजीलेंस और ग्रामीण विभाग ने संबंधित बीडीओ से रिकार्ड तलब किया है।
कंडरोला प्लासी में मनरेगा के तहत 30 कामों में धांधलियां हुई है। इनमें तवयाणी, अमलैहड़ू, जटुआ, पठियालू, मंडेतर व प्लासी समेत कई गावोंके नाम शामिल हैं।
ऐसा भी मामला शामिल है जिसमें अटल अवास योजना के तहत मकान बनाने की राशि ऐसे व्यक्ति को दे दी गई दर्शाई गई है, जो वास्तव में पहले निजी तौर पर बनाया जा चुका था। इसके अलावा एक चैक डैम की सफाई पर ही 80 हजार रूपए तथाएक कुंए की मरम्मत 70 हजार रूपए खर्च बताए गए है।
दूसरी ओर बधानी पंचायत में अस्पताल द्वारा लगाया गया जागरूकता शिविर व मनरेगा कार्य में एक ही दिन की उपस्थिति दर्शाई गई है। यहीं नहीं एक ही दिन में मनरेगा में कार्य करने वालों की हाजिरी कार्य स्थल पर व जागरूकता शिविर में दर्शाई गई है। इसके अलावा रेता बजरी ढुलाई में भी धांधली व कार्य करवाने वाली कमेटी के जाली हस्ताक्षर करने जैसी बातों पर जांच करने की मांग की गई है।
जिला पंचायत अधिकारी मनोज शर्मा ने बताया के कंडरोला प्लासी के रिकार्ड तैयार करवाया जा रहा है।ये रिकार्ड विजिलेंस ने मंगवाया हुआ है। उन्होंने कहा के बधानी पंचायत के बारे जांच संबंधी मामला उनके पास अभी नहीं आया है।
विजिलेंस के डीएसपी बलबीर सिंह ने बताया के कंडरोला प्लासी पंचायत का मामला आया है और रिकार्ड मंगवाया गया है।
(0)