गुवाहटी।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उनके लाडले भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के खिलाफ उतर पूर्व राज्य आसाम से भाजपा नेता प्रदयुत बोरा ने विद्रोह का डंका बजा कर इन दोनों के खिलाफ पार्टी के लोकतांत्रिक ढर्रे को तबाह करने का आरोप लगाया है। शाह को लिखे चार पेज के पत्र में बोरा ने कहा है कि वो भाजपा की कार्यकारिणी समिति और भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देते है। मोदी और शाह के खिलाफ लोकसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत मिलने के बाद किसी भाजपा नेता की ओर से किया गया ये पहला विद्रोह है।
उन्होंने कहा है कि भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व की प्राथकिताओं में आसाम के लोगों के सरोकार निचले पायदान पर है।मोदी और शाह दोनों ने पार्टी के लोकतांत्रिक ढर्रे को तबाह कर दिया है। आसाम भाजपा में भ्रष्टाचार है। भाजपा की सबसे भ्रष्ट हेमंता बिस्वा सरमा से मोहब्बत चल रही है। इसके अलावा उन्होंने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सिद्धार्थ भटाचार्य के कामकाज पर भी सवाल उठाए है। बोरा ने शाह को लिखी चिटठी में लिखा है कि पार्टी ने आसाम से बांग्लादेशियों को बाहर करने का वादा किया था। आज दिन क्या हुआ।आसाम में ब्रहमपुत्र नदी से बहुत सारा एरिया बह कर जा रहा है। उनकी एक याचिका सुप्रीम कोर्ट में 2012 से है लेकिन सरकार के स्तर पर कुछ नहीं हो रहा है। याचिका में कहा गया है कि 1912से 1996 तक आसाम का 2358 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र ब्रहमपुत्र नदी बहाकर ले गई है।इसके अलावा सता में आते ही मोदी सरकार ने नार्थईस्ट ईस्ट इंडस्ट्रीयल एंड इंवेस्टमेंट पॉलिसी को निरस्त कर दिया लेकिनइसके स्थान पर कोई और विकल्प मुहैया नहीं कराया। इससे आसाम में होने वाले 30 हजार करोड़ के निवेश पर ग्रहण लग गया।
गया। चार पेज की इस चिटठी में बोरा ने मोदी पर सीधाहमला करते हुए लिखा है मोदी ने पार्टी के लोकतांत्रिक ढांचे को तबाह कर दिया है।आज स्थिति ये है कि विदेश मंत्री को मुश्किल से पता होता है कि उसके विदेश्ा सचिव को हटाया जाना है ।।केबिनेट मंत्री अपने ओएसडी को तैनात नहीं कर सकते। ताकत का पीएमओ तक केंद्रीयकरण हो गया है।है।उन्होंने लिखा है कि ये सब उन्हें हैरान करता है। साथ ही सवाल उठाया कि क्या इस देश में केबिनेट सिस्टम अस्तित्व है।मुझे ये देख कर शर्म आती है कि कोई केबिनेट मंत्री,पार्टी का राष्ट्रीय पदाधिकारी और सांसद मोदी से इन सब मसलों पर सवाल पूछने की हिम्मत नहीं कर पा रहा है। अमित शाह को कहा गया है कि आपने ये जानने की कभी कोशिश नहीं की कि पार्टी आपके बारे में क्या सोचती है। आसाम में पार्टी में कई अमित शाह बन गए है जिनमें आप से कहीं कम क्षमता है और आपसे दस गुना ज्यादा अहंकार है।
बोरा ने भाजपा सांसदों की करतूतों और हेमंत विस्वा सरमा के कारनामों का कच्चा चिटठा भी अपनी चिटठी में खोला है। इसके अलावा किसान मोर्चा के पदाधिकारियों को लेकर भी बोरा ने सवाल उठाए है।
यहां पढ़े बोरा की अमित शाह के लिए लिखी चिटठी-:
(1)