मंडी। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने आज मण्डी में सप्ताह भर चलने वाले अन्तर्राष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव का शुभारम्भ करते हुए उन्होंने महोत्सव मण्डी में भाग लेने वाले देवताओं के नजराने में इस वर्ष से 10 प्रतिशत की बढ़ौतरी करने की घोषणा की।मेले में प्रदेश हाईकोर्ट की ओर से बलि प्रथा पर रोक लगाने को लेकर दिए फैसले का असर भी नजर आया।जिसकी वजह से कई देवता देवताओं के इस मेले में शामिल नहीं हो पाए।
क्षेत्र के प्रमुख देवता राज माधो राव की पूजा अर्चना करने के उपरान्त उपायुक्त कार्यालय से पड्डल मैदान के लिए निकाली गई शोभा यात्रा में भाग लिया। शोभा यात्रा में सुसज्जित पालकियों पर विराजमान सैंकड़ों देवी-देवताओं के पारम्परिक संगीत की धुनों के मध्य शामिल होने के साथ-साथ बैंड दलों, श्रद्धालुओं, पुलिस बल व गृह रक्षक के जवानों सहित अन्य लोगों ने भाग लिया।
मुख्यमंत्री मण्डी शहर के पड्डल मैदान में शिवरात्रि महोत्सव के उद्घाटन समारोह के अवसर पर उपस्थित भारी जनसमूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि मण्डी वासी अपनी परम्पराओं का इसी तरह सवंर्द्धन करते हुए अपनी समृद्ध संस्कृति एवं रीति-रिवाजों को सहेजते रहेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि अपने मूल्यों एवं रीति-रिवाजों को जीवंत रखने वाले समाज ही समृद्ध होते हैं।
मुख्यमंत्री ने पड्डल मैदान के सुधार एवं सौंन्दर्यकरण के लिए 1.30 करोड़ रुपये की धनराशि प्रदान करने की घोषणा की। उन्होंने औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मण्डी के समीप ट्रैफिक रोटरी के निर्माण के लिए 1.25 करोड़ रुपये देने की घोषणा की। उन्होंने सेन मोहल्ले के लिए सम्पर्क मार्ग बनाने के लिए 25 लाख रुपये की धन राशि प्रदान करने की घोषणा की।
वीरभद्र सिंह ने कहा कि नेरचैक में ईएसआईसी अस्पताल भवन के निर्माण पर 600 करोड़ रुपये की धनराशि व्यय की जा चुकी है और यदि केन्द्रीय
श्रम मंत्रालय अस्पताल आरम्भ करने में असमर्थ है तो इसे राज्य सरकार को सौंप देना चाहिए। प्रदेश सरकार इसे अपने वित्तीय साधनों से चलाने का प्रयास करेगी।मुख्यमंत्री ने विश्व भर में महोत्सव के सीधे प्रसारण के लिए जिला प्रशासन के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने शिवरात्रि महोत्सव समिति द्वारा प्रकाशित ऐतिहासिक शिवरात्रि उत्सव की स्मारिका का भी विमोचन किया।
वीरभद्र सिंह ने विभिन्न सरकारी विभागों, निजी क्षेत्र के उपक्रमों, भारत सरकार के उपक्रमों, स्वयं सहायता समूहों एवं वाणिज्यिक संगठनों इत्यादि द्वारा लगाई गई प्रदर्शनियों का भी शुभारम्भ किया।इसके पश्चात मुख्यमंत्री ने सेरी मंच पर आयोजित सरस मेले का भी शुभारम्भ किया। इस मेले में विभिन्न प्रदेशों के व्यापारियों द्वारा आकर्षक हस्तशिल्प एवं हथकरघा उत्पादों का प्रदर्शन किया गया है।
इससे पूर्व उपायुक्त संदीप कदम, जो शिवरात्रि मेला समिति के अध्यक्ष भी हैं, ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया तथा मेले के दौरान आयोजित होने वाली विभिन्न गतिविधियों का विस्तृत ब्यौरा दिया। उन्होंने मुख्यमंत्री को अवगत करवाया कि इस बार मेले में 164 देवी-देवता भाग ले रहे हैं तथा महोत्सव का सोशल मीडिया के माध्यम से विश्व भर में सीधा प्रसारण किया जा रहा है।
(0)