नई दिल्ली, 10 जुलाई : गृह मंत्री राजनाथ सिंह 13 जुलाई से बांग्लादेश की तीन दिवसीय यात्रा करेंगे। इस दौरान वह आतंक रोधी सहयोग , युवाओं को कट्टर बनाने के आतंकी समूहों के प्रयास और रोहिंग्या शरणार्थी सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगे।
यात्रा के दौरान गृह मंत्री के बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से मुलाकात करने और विभिन्न द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा करने की संभावना है ।
गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि बांग्लादेश के गृह मंत्री असदुजमां खान के साथ बैठक में सिंह दोनों देशों के बीच आतंक रोधी तंत्र को मजबूत करने और आतंकी समूहों द्वारा युवाओं को कट्टर बनाने से रोकने के तरीके पर चर्चा करेंगे। बैठक में रोहिंग्या मुद्दे पर भी चर्चा की संभावना है।
सिंह के साथ गृह मंत्रालय और सीमा सुरक्षा बल के शीर्ष अधिकारी भी होंगे। प्रतिनिधिमंडल भारत-बांग्लादेश सीमा के जरिए अवैध प्रवासियों की गतिविधि रोकने और मवेशी, हथियार-कारतूस, मादक द्रव्य तथा अन्य सामानों की तस्करी रोकने के लिए मौजूदा तंत्र को मजबूत करने के उपायों पर भी बातचीत करेगा।
सीमा के आर-पार जाली मुद्रा का प्रवाह और बांग्लादेश में मौजूद अपराधियों द्वारा बीएसएफ कर्मियों पर हमले के मुद्दे भी भारत द्वारा उठाए जाने की संभावना है।
साभार एजेन्सी
(23)