शिमला।हिमाचल प्रदेश विवि के संस्कृत विभाग के पूर्व अध्यक्ष व संपूर्णानंद संस्कृत विवि वाराणसी के पूर्व कुलपति प्रोफेसर राजेंद्र मिश्रा को उतरप्रदेश की अखिलेश यादव सरकार पंडित दीनदयाल उपाघ्याय साहित्य सम्मान से अलंकृत करेगी।
ये सम्मान उन्हें उतर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव 14 सिंतंबर को लखनउ में प्रदान करेंगे।प्रोफेसर मिश्रा को इस सम्मान के तहत उतर प्रदेश हिंदी संस्थान की ओर से चार लाख रुपए की राशि दी जाए्गी।ये सम्मान प्रोफेसर मिश्रा की ओर से उनकी हिंदी रचनाधर्मिता और हिंदी सेवा के लिए दिया जाएगा।
इस सम्मान से अलंकृत किए जाने पर हिमाचल शिक्षक महासंघ महासंघ के प्रधान सतीश सांख्यान,मुख्य संरक्षक यशवंत राणा,प्रदेश महासचिव प्रेम शर्मा,मुख्य सलाहकार गुरुदत शर्मा व कार्यकारी अध्यक्ष पवन शर्मा ने उन्हें बधाई दी है।
प्रेम शर्मा ने कहा कि शिक्षक महासंघ प्रोफेसर मिश्रा के सम्मान में अक्तूबर महीने में दार्शनिक संगोष्ठि व कवि सम्मेलन का आयोजन करेगा।
(0)