शिमला। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की ओर से 2016और 2017 में प्रदेश के विधानसभा चुनावों से पहले 65 हजार करोड़ के निवेश से 69 राष्ट्रीय राजमार्गों की घोषणा करने में से अब तक एक भी राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण को केंद्र से अभी तक मंजूरी नहीं मिली है।उधर, अब सरकार ने अब 69 राजमार्गों की जगह केवल नौ राजमार्गों के निर्माण को शुरू करने का आग्रह केंद्र सरकार से किया है। लेकिन इनमें से भी किसी राजमार्ग को लेकर मंजूरी नहीं मिली है।
इन राजमार्गेां के निर्माण को लेकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सता में आने के बाद से लेकर आज तक 16 अक्तूबर 2018 को केवल एक बार पत्र लिखा है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज प्रश्नकाल के दौरान सदन में यह जानकारी दी व कहा कि इन राजमार्गों को लेकर वह जब भी दिल्ली जाते है तो हर बार इस मसले को उठाते है।
प्रश्नकाल के दौरान नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने इस बावत प्रश्न पूछा था। मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले केंद्र सरकार को प्राथमिकता के आधार पर 25 राजमार्गों की एक सूची केंद्र सरकार को भेजी थी ताकि इन पर प्राथमिकता के आधार काम शुरू हो सके। लेकिन अब इनमें से नौ राजमार्गों की सूची भेजी है ताकि इनका काम शुरू हो सके। उन्होंने सदन में दावा किया कि यह नौ राजमार्ग किसी न किसी तरह से 69 राजमार्गों से जुड़े हुए है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने 14 सिंतबर 2016 को 61, दो जनवरी 2017 को चार और 2017 के विधानसभा चुनावों से पहले दस अप्रैल 2017 को तीन और 31 अगस्त 2017 को एक सड़क को राष्ट्रीय राजमार्ग बनाने की सैंद्धातिक मंजूरी देने की घोषण की थी।
मुख्यमंत्री ने अपने जवाब में कहा कि इन 69राष्ट्रीट्रीय राजमार्गों में से 63 सड़कों की डीपीआर लोक निर्माण की ओर से तैयार की जा रही है जबकि तीन सड़कों की डीपीआर नेशनल हाइवे इंफ्रास्ट्रक्चर डवलपमेंट कारपोरेशन के पास है। दो सड़कें राष्ट्रीय राजमार्गों के मानकों के मुताबिक पहले से ही तैयार है और भूतल परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय को राष्ट्रीय राजमार्ग अधिसूचित करने के लिए 19 जनवरी 2019 को भेज दिया था ।
मुख्यमंत्री ने कहा कि 63 सड़कों में से 58 सड़कों की ड्राफट संरेखण रिपोर्ट 19 अप्रैल 2018, 18 सितंबर 2019 तक भूतल परिवहन मंत्रालय को भेजी गई है। यह मंजूरी के लिए मंत्रालय के अधीन विचाराधीन है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि भूतल परिवहन मंत्रालय ने 24 मई 2019 को एक चिटठी लिख कर बताया कि नए राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने के लिए पूर्व में बनाए गए दिशा निर्देशों को संशोधित करने की प्रक्रिया की जा रही है। जयराम ठाकुर ने कहा यह मापदंड उन सड़कों पर भी लागू होंगे जिन्हें सैंद्धातिक रूप से राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित किया गया है।
नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि 2016 से लेकर दिसंबर 2017 तक भाजपा ने पूरे हिमाचल में हल्ला मचा कर वोट बटोरे थे कि केंद्र सरकार ने 65 हजार करोड़ रुपए के 69 राजमार्ग दिए है लेकिन वीरभद्र सिंह सरकार कुछ नहीं कर रही है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि भाजपा ने प्रदेश की जनता से धोखा कर सता में आए और अब 69 राजमार्गों की जगह नौ पर आ गए है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार इन राजमार्गों के मसलों को लगातार केंद्र सरकार के समक्ष उठा रही हैं व कोविड की वजह से इनकेे निर्माण संबंधी तमाम प्रक्रियाओं की गति धीमी हुई है।
(14)